Infinix ने भारत में पेश किया मोबाइल गेमर्स का सुपरहीरो स्मार्टफोन, धांसू प्रोसेसर के साथ मिलता है 108MP कैमरा और बड़ी बैटरी भी

Ankit Singh

By Ankit Singh

Published on:

क्या आप भी एक गेम लवर हैं और एक ऐसे स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं, जिसमें आप लैग की दिक्कत के बिना स्मूथ तरीके से गेम खेल सकें। तो आखिरकार आपका इंतजार समाप्त हो गया है, क्योंकि Infinix ने गेमिंग लवर्स के लिए अपना नया स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में उतार दिया है।

इसका नाम है Infinix GT 20 Pro, जिसमें ना सिर्फ आपको बेजोड़ प्रोसेसर मिलने वाला है, बल्कि इसके साथ ही इसमें 108MP कैमरा और 12GB RAM का सपोर्ट भी मिल जाता है। तो आइए जानते हैं इस धांसू स्मार्टफोन के बारे में सारी डिटेल्स –

Infinix GT 20 Pro के स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले – Infinix GT 20 Pro में आपको जबरदस्त गेमिंग एक्सपीरिएंस के लिए 1080 x 2436 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.78-इंच की फुलएचडी+ बेजज लेस डिस्प्ले दी गई है। ये एक पंच-होल स्टाइल वाली स्क्रीन है, जिसपर 144Hz रिफ्रेश रेट, 360Hz टच सेंपलिंग रेट और 2304Hz PWM डिमिंग सहित 1300nit ब्राइटनेस जैसे धांसू फीचर्स भी मिल जाते हैं।

प्रोसेसर – स्मूथ ऑपरेशन और शानदार गेमिंग एक्सपीरिएंस के लिए Infinix GT 20 Pro में आपको 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बने Mediatek Dimensity 8200 Ultimate ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जो तीन तरह के कोर के साथ आता है। इसमें 8-कोर प्रोसेसर में एक 3.1GHz क्लॉक स्पीड वाला Cortex-A78 कोर, तीन 3.0GHz क्लॉक स्पीड वाले Cortex-A78 कोर तथा चार 2.0GHz क्लॉक स्पीड वाले Cortex-A55 कोर मौजूद है।

वहीं बेहतर ग्राफिक्स के लिए इसमें Mall-G610 MC6 GPU का सपोर्ट भी मिल जाता है। बता दें कि ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च हुआ है, जो ब्रांड के XOS 14 पर काम करता है।

कैमरा – Infinix GT 20 Pro में बेहतरीन फोटोग्राफी के लिए आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है, जिसमें OIS सपोर्ट वाला 108MP का Samsung HM6 लेंस, 2 मेगापिक्सल का मेक्रो सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ लेंस भी मौजूद है। वहीं इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए आपको 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मिल जाता है।

बैटरी – पावर बैकअप के तौर पर Infinix GT 20 Pro में आपको 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। वहीं इसे तेजी से चार्ज करने के लिए ये स्मार्टफोन 45W फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आता है, जो हाइपर चार्ज मोड पर काम करती है। चार्जिंग के दौरान इस स्मार्टफोन को गर्म होने से रोकने के लिए इसमें PD3.0 Bypass चार्जिंग का इस्तेमाल भी किया गया है।

मिलते हैं एडवांस गेमिंग फीचर्स

Infinix GT 20 Pro में गेमिंग लवर्स के बेहतर अनुभव के लिए Pixelworks X5 Turbo गेमिंग डिस्प्ले चिप का इस्तेमाल किया गया है। वहीं फोन में मौजूद X-Boost हैवी गेमिंग के दौरान परफॉर्मेंस बूस्ट करता है। इसके अलावा गेमिंग के दौरान इस स्मार्टफोन को हिटिंग से बचाने के लिए VC Liquid Cooling टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया गया है।

कितनी है कीमत?

बता दें कि Infinix GT 20 Pro को भारतीय मार्केट में 2 स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। इसकी कीमतें कुछ इस प्रकार हैं –

  • इसके 8GB RAM + 256GB Storage वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपए रखी गई है।
  • वहीं इसके टॉप मॉडल यानी 12GB RAM + 256GB Storage वेरिएंट को 26,999 रुपए में लॉन्च किया गया है।
Ankit Singh

Verify information accuracy with fact-checking: scrutinize claims, cross-reference sources, and confirm data to ensure reliability and combat misinformation.