IND vs AFG Dream11 Winner : 49 रुपए लगाकर युवक ने जीत लिया 2 करोड़ रुपए, रोहित शर्मा को बनाया था अपना कप्तान

By Atul

Published on:

IND vs AFG Dream11 Winner – वर्ल्ड कप का 9 वां मैच इंडिया और अफगानिस्तान के बीच दिल्ली में खेला जा रहा था इस मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 50 ओवर में 272 रन बना दिए और 8 विकेट काम दिया।

 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 35 ओवर में 273 रन बनाकर मैच को 8 विकेट से आसानी से जीत लिया है इस मैच में रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ 131 रन की शानदार पारी खेली। 

Dream11 Winner ; आज के मैच का dream11 विनर जय श्री राम नाम के लड़के ने जीता इस लड़के ने 1115 पॉइंट लाकर dream11 में नंबर एक रैंक हासिल कर लिया है और इसी के साथ वह दो करोड़ रुपए जीत लिया। 

इस युवक ने रोहित शर्मा को अपना कप्तान बनाया था रोहित शर्मा ने 350 पॉइंट दिए उप कप्तान के रूप में जसप्रीत बुमराह को बनाया था जसप्रीत बुमराह ने 177 पॉइंट दिया।

IND vs AFG Dream11 Winner
IND vs AFG Dream11 Winner

इस युवक ने अपनी dream11 टीम में ईशान किशन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, शहीदी, जादरान ,हार्दिक पांड्या, ओमरज़ाई, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, राशिद खान, इन खिलाड़ियों को शामिल किया था। 

अगर आप dream11 बनाने के शौकीन है तो मैच के चार-पांच घंटे पहले टुडे समाचार अपने एक्सपर्ट टीम द्वारा टीम का कप्तान और उपकप्तान चुना जाता है।  जहा से आप Dream11 टीम को बना सकते हैं।