Hyundai कंपनी ने भारतीय मार्केट में अबतक की बेहतरीन से बेहतरीन गाड़ियां पेश की है, जो हर सेगमेंट में उपलब्ध हैं। इसमें एसयूवी से लेकर सेडान तक शामिल हैं। हालांकि भारतीय लोग ज्यादातर SUVs खरीदना ही पसंद करते हैं। ऐसे में अगर आप भी किफायती कीमत पर एक बेहतरीन SUV खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो Hyundai i20 Sportz पर आपको एक नजर जरुर डालनी चाहिए।
ये कार कई आधुनिक और दमदार फीचर्स से लैस है, जो मध्यम वर्ग के लोगों के लिए काफी अच्छा विकल्प बन सकती है। साथ ही इसमें दमदार पावर के साथ माइलेज भी काफी शानदार मिल जाता है। तो आइए जानते हैं Hyundai i20 Sportz के फीचर्स और कीमत के बारे में –
भर-भरकर मिलते हैं आधुनिक फीचर्स
Hyundai i20 Sportz में ग्राहकों की सुविधा अनुसार कई आधुनिक और एडवांस लेवल के फीचर्स इंस्टॉल किए गए हैं। ऐसे में इस कार में आपको 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, LED DRLs, 16-इंच ड्यूल-टोन स्टील व्हील और ORVMs (बाहरी रियर व्यू मिरर) के साथ एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कारप्ले सपोर्ट, होम-टू-कार कनेक्टिविटी, अलेक्सा सपोर्ट, एम्बिएंट लाइटिंग, लेदर कवर के साथ स्टीयरिंग व्हील और गियर, वायरलेस चार्जर, आर्टिफ़िशियल लेदर दरवाज़े और आर्मरेस्ट, हाइट अडजस्टेबल सीट, क्रूज़ कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा, 16 इंच व्हील्स जैसे लाजवाब फीचर्स भी मिल जाते हैं।
इंजन भी मिलता है पावरफुल
Hyundai i20 Sportz में 1197 cc के 1.02-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 82 बीएचपी का पावर और 115 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। वहीं इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन (MT) का सपोर्ट भी देखने को मिलता है।
वहीं माइलेज की बात करें तो इस कार में आपको लगभग 16 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज भी देखने को मिल जाता है।
सुरक्षा के मामले में भी है टॉप क्लास
ग्राहको की सुरक्षा के तौर पर Hyundai i20 Sportz में 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल स्टार्ट असिस्ट, रिवर्स पार्किंग सेंसर और कैमरा, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।
कितनी है कीमत?
Hyundai i20 Sportz की शुरूआती एक्सशोरुम कीमत भारतीय मार्केट में 8.33 लाख रुपए रखी गई है। ऐसे में ये कार आपके लिए किफायती कीमत पर काफी शानदार विकल्प बन सकती है।