अगर आप एक बेहतरीन कार लेने की प्लानिंग कर रहे हैं, जो लुक से लेकर मजबूती और फीचर्स से लेकर माइलेज तक में हर एंगल से बेहतरीन हो और आपका बजट भी अच्छा है, तो Hyundai Grand i10 Nios आपके उम्मीदों पर खड़ी उतरने के लिए सबसे परफेक्ट कार है। इस कार को लॉन्च के बाद से ही लोगों ने काफी पसंद किया है।
इसमें आपको धांसू लुक के साथ बेहतरीन फीचर्स और लाजवाब माइलेज का शानदार कॉम्बो देखने को मिल जाता है। साथ ही ये काफी किफायती कीमत में भी मिल जाती है। ऐसे में ये कार आपके लिए सबसे बेहतरीन विकल्प बन सकती है। तो आइए जान लेते हैं इस बेहतरीन कार के बारे में –
फीचर्स ऐसे की हो जाएंगे फिदा
Hyundai Grand i10 Nios को कंपनी द्वारा कई बेहतरीन और धांसू फीचर्स से लैस बनाया गया है। इसमें आपको 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, Anroid ऑटो & Apple कारप्ले, क्रूज कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट,इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, छह एयरबैग, टाइप सी चार्जिंग पोर्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम,हिल असिस्ट जैसे शानदार फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।
पावरफुल इंजन का भी मिलता है साथ
बता दें कि Hyundai Grand i10 Nios में कंपनी ने 1197cc के 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड काप्पा पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है, जो 83bhp की अधिकतम पावर और 113.8 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। वहीं इस कार के साथ आपको मैनुअल और आटोमेटिक दोनों ही ट्रांसमिशन का सपोर्ट मिल जाता है।
माइलेज की बात करें अगर तो Hyundai Grand i10 Nios के पेट्रोल वेरिएंट में आपको लगभग 16 किलोमीटर प्रति लीटर जबकि सीएनजी वेरिएंट में लगभग 27 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देखने को मिल जाता है।
क्या है कीमत?
भारतीय मार्केट में Hyundai Grand i10 Nios की शुरूआती एक्सशोरुम कीमत 5.92 लाख रुपए से शुरू होती है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 8.56 लाख रुपए एक्सशोरुम तक पहुंच जाती है।