Honor कंपनी अब धीरे-धीरे भारतीय मार्केट में अपनी पहचान बनाने की तैयारी में है। अभी हाल ही में कंपनी ने अपने दमदार स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करने की घोषणा की है, जो 15 फरवरी को लॉन्च होगा। इस बीच अब Honor ने भारतीय मार्केट में अपना टैब भी उतारने का फैसला कर लिया है। दरअसल, इसका नाम होगा – Honor Pad 9, जो इस साल ही भारतीय मार्केट में एंट्री ले सकता है।
ये टैब चीन के मार्केट में पहले से ही लॉन्च हो चुका है, जिसमें काफी दमदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस मिलने वाले हैं। ऐसे में आइए जानते हैं Honor Pad 9 के फीचर्स के बारे में –
Honor Pad 9 में मिलेगा दमदार डिस्प्ले
बता दें कि Honor Pad 9 में 12.1 इंच की स्क्रीन दी जाएगी, जो 2,560 x 1,600 का पिक्सल रिजॉल्यूशन और मैट फिनिश डिजाइन के साथ 550 निट्स की ब्राइटनेस, 88 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा।
Honor Pad 9 का तगड़ा प्रोसेसर
आपको बता दें कि बेहतर परफॉर्मेंस के लिए Honor Pad 9 में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट का इस्तेमाल किया जाता है, जो इसे काफी बेहतर विकल्प बना देता है।
Honor Pad 9 का कैमरा
बता दें कि Honor Pad 9 में रियर कैमरे के तौर पर 13MP का सेंसर दिया गया है। वहीं इसके साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा भी मिल जाता है।
Honor Pad 9 की बैटरी
बैटरी की बात करें तो Honor Pad 9 में 8,300mAh की बैटरी मिल जाती है। वहीं इसके साथ ही आपको 35W का फास्ट चार्जर भी मिल जाता है।