180MP कैमरा और सॉलिड बैटरी लाइफ के साथ भारत में तहलका मचाने आ रहा है Honor का नया स्मार्टफोन, देखें स्पेसिफिकेशंस

Ankit Singh

By Ankit Singh

Published on:

Honor कंपनी अपने लग्जरी और धांसू फीचर्स वाले स्मार्टफोन के लिए जानी जाती है। इस मॉडर्न युग के युवा लोग ज्यादा ऐसे ही स्मार्टफोन के पीछे भागते हैं। ऐसे में Honor ने हमेशा से ही मार्केट में अपने लग्जरी स्मार्टफोन को पेश कर ग्राहकों का भरोसा जीता है।

कुछ समय पहले ही कंपनी ने अपना बेहतरीन कैमरा और फीचर्स से लैस स्मार्टफोन Honor Magic6 Pro ग्लोबल मार्केट में पेश किया था, जिसे काफी पसंद किया गया। ऐसे में अब कंपनी ने इस स्मार्टफोन को भारत में भी लॉन्च करने का फैसला कर लिया है। रिपोर्ट्स का कहना है कि आने वाले कुछ महीनों में ये स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में लॉन्च हो जाएगा। तो आइए जानते हैं इसके स्पेसिफिकेशंस के बारे में –

Honor Magic6 Pro के स्पेसिफिकेशंस (ग्लोबल)

प्रोसेसर – Honor Magic6 Pro में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है, जो 3.3गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस स्मार्टफोन में एड्रेनो 750 जीपीयू मौजूद है। बता दें कि ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 आधारित मैजिकओएस 8.0 पर लॉन्च हुआ है।

कैमरा – बेहतरीन फोटोग्राफी के लिए Honor Magic6 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है, जिसमें 180MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस, 50MP अल्ट्रा वाइड लेंस और 50MP पोर्टेट लेंस मौजूद है। वहीं इस स्मार्टफोन में आपको सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए भी डुअल फ्रंट कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है, जिसमें 50 MP वाइड एंगल लेंस और एक 3डी तकनीक से लैस डेप्थ कैमरा मौजूद है।

बैटरी – Honor Magic6 Pro में पावर बैकअप के लिए 5,600mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। साथ ही इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए 80वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक और साथ ही 66वॉट वायलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी मिल जाता है।

डिस्प्ले – Honor Magic6 Pro में 1280 x 2800 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.80 इंच की फुलएचडी+ LTPO डिस्प्ले दी गई है, जो ओएलइडी पैनल पर बनी है। वहीं इस स्क्रीन पर आपको 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 4320हर्ट्ज़ पीडब्ल्यूएम डिमिंग सपोर्ट भी मिल जाता है।

क्या हो सकती है कीमत?

बता दें कि ग्लोबल मार्केट में Honor Magic6 Pro के 12GB RAM + 512GB Storage वाले वेरिएंट के साथ पेश किया गया है, जिसकी कीमत 1299 euro में पेश किया गया है, जो कि भारतीय करेंसी में लगभग 1,16,669 रुपये के करीब है। ऐसे में भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत कुछ ऐसी ही रखी जा सकती है।

Ankit Singh

Verify information accuracy with fact-checking: scrutinize claims, cross-reference sources, and confirm data to ensure reliability and combat misinformation.