IPL 2024 में आज गुरुवार यानी 4 अप्रैल को टूर्नामेंट का 17वां मुकाबला Gujarat Titans और Punjab Kings के बीच शाम साढ़े 7 बजे से अहमदाबाद के Narendra Modi Stadium में खेला जाएगा। दोनों टीमें फिलहाल प्वाइंट टेबल मेें टॉप 4 की पोजीशन के लिए संघर्ष कर रही हैं।
इस मुकबाले में जहां गुजरात की टीम की कप्तानी Shubman Gill के हाथों में है, तो वहीं दूसरी तरफ पंजाब किंग्स की कप्तानी Shikhar Dhawan कर रहे हैं। दोनों टीमें फिलहाल टॉप 4 की स्पॉट हथियाने में लगी हुई हैं। ऐसे में दोनों टीमों के लिए ये जीत बेहद जरुरी होने वाली है। तो आइए जानते हैं कि आखिर हेड-टू-हेड भिड़ंत में कौन सी टीम का पलड़ा भारी है –
GT vs PBKS Head To Head
बता दें कि आईपीएल के इतिहास में अबतक गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स की भिड़ंत कुल 3 बार हुई है, जिसमें से गुजरात ने 2 मुकाबले जीते हैं, तो वहीं दूसरी तरफ पंजाब को महज 1 जीत ही नसीब हुई है। दोनों टीमों की आखिरी भिड़ंत पिछले सीजन में मोहाली क्रिकेट ग्राउंड में हुई थी, जिसमें गुजरात टाइटंस ने जीत दर्ज की थी।
दोनों टीमों का फुल स्क्वाड
गुजरात टाइटंस: शुभमान गिल (कप्तान), डेविड मिलर, मैथ्यू वेड, रिद्धिमान साहा, केन विलियमसन, अभिनव मनोहर, साई सुदर्शन, दर्शन नालकंडे, विजय शंकर, जयंत यादव, राहुल तेवतिया, नूर अहमद, साई किशोर, राशिद खान। , जोशुआ लिटिल, मोहित शर्मा, अजमतुल्लाह उमरजई, उमेश यादव, शाहरुख खान, सुशांत मिश्रा, कार्तिक त्यागी, मानव सुथार, स्पेंसर जॉनसन, संदीप वारियर, बी.आर. शरथ।
पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, हरप्रीत सिंह भाटिया, प्रभसिमरन सिंह, रिले रोसौव, जितेश शर्मा, सैम कुरेन, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, शिवम सिंह, सिकंदर रजा, अथर्व तायडे, क्रिस वोक्स, अर्शदीप सिंह, राहुल चाहर, नाथन एलिस, हरप्रीत बराड़, विधाथ कावेरप्पा, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, प्रिंस चौधरी, आशुतोष शर्मा, विश्वनाथ सिंह, तनय त्यागराजन।