आज रविवार यानी 24 मार्च को गुजरात टायटंस और मुंबई इंडियन के बीच IPL 2024 का 5वां मुकाबला खेला जाना है। ये मुकाबला शाम 7:30 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसमें जीत दर्ज कर दोनों ही टीमें अपने अभियान की शुरूआत जीत के साथ ही करना चाहेंगी।
बता दें Gujarat Titans के कप्तान Shubman Gill हैं, जबकि Mumbai Indians का दारोमदार अब रोहित नहीं बल्कि Hardik Pandya संभाल रहे हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर इस मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 क्या हो सकती है –
ये हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11 (GT vs MI Playing 11)
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), बी साई सुदर्शन, अजमतुल्लाह ओमरजई/केन विलियम्सन, डेविड मिलर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन, मोहित शर्मा। इम्पैक्ट प्लेयर: आर साई किशोर
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नेहल वढेरा, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड/मोहम्मद नबी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह, नुवान तुषारा/क्वेना मफाका/ल्यूक वुड, कुमार कार्तिकेय/आकाश मधवाल। इम्पैक्ट प्लेयर: डेवाल्ड ब्रेविस।
क्या हार्दिक की कप्तानी MI के लिए होगी फायदेमंद?
गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टायटंस ने डेब्यू सीजन में ही IPL की खिताब जीता था। वहीं आखिरी सीजन में हार्दिक की कप्तानी में ही GT फाइनल तक भी पहुंची थी। ऐसे में इस सीजन में ये देखना होगा कि आखिर हार्दिक पांड्या की कप्तानी Mumbai Indians के लिए कितना फायदेमंद साबित होती है।
वहीं दूसरी तरफ आखिरी सीजन में Shubman Gill ने बल्ले से खूब आग उगला था। यहां तक की उन्होंने बीते सीजन में 3 शतक भी निकले थे। ऐसे में अब ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि इस सीजन में गुजरात की कप्तानी में गिल का जलवा दिख पाता है या नहीं।