IPL 2024 के सुपर संडे में आज 24 मार्च का दूसरा मुकाबला Gujarat Titans और Mumbai Indians के बीच खेला जाना है। ये मुकाबला शाम 7:30 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में जहां GT की कप्तानी Shubman Gill करने वाले हैं, तो वहीं MI के कप्तान Hardik Pandya हैं।
दोनों ही टीमें बल्लेबाज से लेकर गेंदबाजों तक में बेस्ट हैं, क्योंकि दोनों ही टीमों में कई स्टार और दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं। ऐसे में आइए इस मैच से पहले जान लेते हैं कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच का मिजाज कैसा है –
कैसा रहेगा Narendra Modi Stadium की पिच का मिजाज
पिच रिपोर्ट की बात करें तो नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच हमेशा से ही बल्लेबाजों के अनुकुल मानी जाती है। इस पिच पर कई बड़ी पारियां देखने को मिली है। वहीं यहां तेज गेंदबाजों को भी काफी फायदा मिलता है। इसके साथ ही आपको बता दें कि तेज आउटफील्ड होने के कारण इस पिच पर तेज गेंदबाजों को स्पीड और बाउंंस भी मिलता है।
वहीं स्पिनर्स को इस पिच पर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में स्पिनर्स के गेंदों पर बल्लेबाज ज्यादा रन निकालने में कामयाब रहते हैं। साथ ही इस स्टेडियम की बाउंड्री काफी बड़ी है। ऐसे में बल्लेबाजों को इस पिच पर छक्के-चौके लगाने में मेहनत करनी पड़ती है।
दोनों टीमों का फुल स्क्वाड
गुजरात टाइटंस: शुभमान गिल (कप्तान), डेविड मिलर, मैथ्यू वेड, रिद्धिमान साहा, केन विलियमसन, अभिनव मनोहर, साई सुदर्शन, दर्शन नालकंडे, विजय शंकर, जयंत यादव, राहुल तेवतिया, नूर अहमद, साई किशोर, राशिद खान। , जोशुआ लिटिल, मोहित शर्मा, अजमतुल्लाह उमरजई, उमेश यादव, शाहरुख खान, सुशांत मिश्रा, कार्तिक त्यागी, मानव सुथार, स्पेंसर जॉनसन, संदीप वारियर, बी.आर. शरथ।
मुंबई इंडियंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव (शुरुआती मैचों से बाहर), इशान किशन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, विष्णु विनोद, अर्जुन तेंदुलकर, शम्स मुलानी, नेहल वढेरा, जसप्रित बुमराह , कुमार कार्तिकेय, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, ल्यूक वुड, रोमारियो शेफर्ड, गेराल्ड कोएत्ज़ी, श्रेयस गोपाल, नुवान तुषारा, नमन धीर, अंशुल कंबोज, मोहम्मद नबी, शिवालिक शर्मा, क्वेना मफाका।