Google ने जब से स्मार्टफोन निर्माण का काम शुरू किया है, तभी से ये कंपनी बाकी कंपनियों के लिए सिर का दर्द बनी हुई है। कंपनी ने अबतक मार्केट में कई पावरफुल स्मार्टफोन पेश किए हैं। इस बीच अब Google ने हाल ही में अपना एक और धांसू स्मार्टफोन उतार दिया है, जिसका नाम है Google Pixel 8a।
ये स्मार्टफोन कैमरा से लेकर बैटरी और हर एक फीचर्स तक के मामले में बाकी कंपनी के स्मार्टफोन की तुलना में काफी एडवांस है। ऐसे में अगर आप भी एक प्रीमियम स्मार्टफोन की तलाश में है, तो Google Pixel 8a आपके लिए परफेक्ट विकल्प बनने वाला है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में –
Google Pixel 8a की कीमत
कंपनी द्वारा Google Pixel 8a के 8GB RAM + 128GB Storage वाले वेरिएंट को भारतीय मार्केट में 52,999 रुपए की कीमत पर लॉन्च किया गया है। ऐसे में ये स्मार्टफोन आपके लिए काफी दमदार विकल्प बनने योग्य है।
Google Pixel 8a के स्पेसिफिकेशंस
डिस्प्ले – यूजर्स के बेहतर अनुभव के लिए Google Pixel 8a में 6.1 इंच का FHD+ OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसपर आपको 120Hz रिफ्रेश रेट, 1400 निट्स HDR ब्राइटनेस, 2000 निट्स पीक ब्राइटनेस और गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन भी मिल जाता है।
कैमरा – फोटोग्राफी के लिए Google Pixel 8a में LED फ्लैश के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 8x सुपर रेज जूम, ऑप्टिकल और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन तकनीक से लैस 64MP का वाइड कैमरा और 13MP का अल्ट्रा-वाइड लैंस शामिल है। वहीं सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 13MP का शानदार फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।
बैटरी – पावर बैकअप के तौर पर Google Pixel 8a में 4,492mAh की बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग और वायरलेस क्यूआई चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इसके साथ ही कंपनी द्वारा दावा किया गया है कि ये स्मार्टफोन नॉर्मल यूज पर 24 घंटे से ज्यादा और एक्सट्रीम बैटरी सेवर के साथ 72 घंटे तक काम कर सकता है।
प्रोसेसर – Google Pixel 8a में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए Tensor G3 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जो इसे काफी अच्छी स्पीड प्रदान करता है। साथ ही इसमें आपको Tensor G3 चिपसेट का सपोर्ट भी मिल जाता है।