भारतीय टू व्हीलर्स मार्केट में स्कूटरों का काफी बोलबाला है। युवा हो या फिर बूढ़े लोग सभी स्कूटर को ही पसंद करते हैं। वहीं अब भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों का युग आ चुका है। ऐसे में हर दिन भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिमांड बढ़ती ही जा रही है।
ऐसे में आज हम आपको एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कम कीमत में आपके लिए बेहतरीन विकल्प बन सकती है। दरअसल, इसका नाम है Gemopai Ryder Electric Scooter, जो कई ब्रांडेड फीचर्स से लैस होकर आती है, साथ ही इसमें लंबी रेंज के साथ शानदार रफ्तार भी मिल जाता है। तो आइए जानते हैं इस धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में –
मिलते हैं फीचर्स दमदरा
Gemopai Ryder Electric Scooter में फीचर्स के तौर पर आपको USB चार्जिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर और पुश बटन स्टार्ट जैसी सुविधाएं मिल जाती है। वहीं इसके अलावा आपको इस स्कूटर में जेमोपाई कनेक्ट ऐप भी मिल जाता है, जिसकी मदद से आप इसकी बैटरी, स्पीड अलर्ट, सर्विस रिमाइंडर और बहुत कुछ के बारे में वास्तविक समय की निगरानी और अपडेट पर नजर रख सकते हैं।
मजबूत बैटरी के साथ मिलती है धांसू रेंज
Gemopai Ryder Electric Scooter में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए 48V 26Ah की क्षमता वाले लिथियम आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है, जो सिंगल चार्ज में इस स्कूटर को 100 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है। साथ ही इसका 250W का इलेक्ट्रिक मोटर इसे 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर चलने में सक्षम बनाता है। बता दें कि इसकी बैटरी को चार्ज होने में 3 से 4 घंटे का समय लगता है।
कितनी है कीमत?
Gemopai Ryder Electric Scooter की शुरूआती एक्सशोरुम कीमत कंपनी द्वारा 70,850 रुपए रखी गई है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 79,999 रुपए तक जाती है।