ENG vs NZ Dream11 Winner : न्यूजीलैंड के इन 2 खिलाड़ियों ने इस युवक को बना दिया करोड़पति, पहले मैच में जीत लिया 1.5 करोड़ रुपए

By Atul

Published on:

ENG vs NZ Dream11 Winner – वर्ल्ड कप 2023 का पहला मैच न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच में खेला जा रहा था यह मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा था इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 50 ओवर में 282 रन बनाए और 9 विकेट गंवा दिए। 

 रनों का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 36 ओवर  दो गेंद में 283 रन बनाकर मैच को आसानी से जीत लिया .

आज के मैच में इस युवक ने जीता डेढ़ करोड़ रुपए : 

देवेश नाम के युवक ने 1196.5 पॉइंट लाकर dream11 में पहला स्थान प्राप्त किया और इसी के साथ वर्ल्ड कप के पहले मैच में करोड़ों रुपए जीत लिया। 

Winner की Dream11 TEAM : 

देवेश के अगर dream11टीम की बात की जाए तो उसने देवेन कन्वे को अपना कप्तान  रविंद्र को अपना उप कप्तान बनाया था . देवेन कन्वे ने कुल 402 पॉइंट दिए और उप कप्तान के तौर पर आर रविंद्र ने 274.5 पॉइंट दिया . 

देवेश के dream11 टीम में जोस बटलर, टॉम लठाम, डेविड कन्वे, जो रूट, गैलन फिलिप्स, हरी ब्रुक्स मिचेल सँटनर, सैम कुरान और रविंद्र, ट्रेंट बोट, मेट हेनरी इन खिलाड़ियों को शामिल किया था।