Election: 21 राज्यों में कहां-कहां बंद रहेंगे 19 अप्रैल को सभी विद्यालय

Avatar

By Ashraf Ansari

Published on:

देश में लोकसभा का चुनाव होने वाला है जिसको लेकर पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा। यह मतदान देश के 21 राज्यों में अलग-अलग स्थान पर देखने को मिलेगा लेकिन इस बीच सभी विद्यालयों को बंद रखने के आदेश भी जारी कर दिए गए।

19 अप्रैल को पहले चरण का होगा मतदान

लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने पहले ही सात चरणों में मतदान कराए जाने को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए जानकारी दी थी। बताया गया था कि 19 अप्रैल से पहले चरण का मतदान शुरू होने वाला है और 4 जून को मतगणना होगी। ऐसे में जिन राज्यों में मतदान होना है वहां प्रशासन को आदेश जारी कर दिया गया है की पूरी तरीके से विद्यालय को आप लोगों को बंद रखना है। मतदान के दिन भारी संख्या में मतदान केंद्र पर सुरक्षा बलों का पहरा देखने को मिलेगा। किसी के साथ-साथ बच्चों के अभिभावकों से भी अपील की जाएगी कि वह 19 अप्रैल को अपने बच्चों को स्कूल ना भेजें और जो सदस्य 18 साल का हो चुका है जिसका पहचान पत्र बन चुका है वह मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपना मतदान करें।

इन राज्यों में स्कूलों में लटका मिलेगा ताला

19 अप्रैल को जिन राज्यों में मतदान होना है उन राज्यों के नाम सामने है। जिसमें अंडमान निकोबार द्वीप समूह-1, जम्मू-कश्मीर-1, लक्ष्यद्वीप-1 पंडुचेरी-1, अरुणाचल प्रदेश-2,असम-5, बिहार-4, छत्तीसगढ़-1, मध्य प्रदेश-6, महाराष्ट्र-5, मणिपुर-2, मेघालय-2, मिजोरम-1, नागालैंड-1, राजस्थान-12, सिक्किम-1, तमिलनाडु-39, त्रिपुरा-1, उत्तर प्रदेश-8, उत्तराखंड-5, वेस्ट बंगाल-3 यह नाम शामिल है। जहां 19 अप्रैल को शांतिपूर्ण तरीके के साथ मतदान कराया जाएगा। वही सभी विद्यालयों को पूरी तरीके से बंद रखा जाएगा। वही मतदान के दिन चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बलों का पहरा भी देखने को मिलेगा।

Avatar

अशरफ अंसारी ने पत्रकारिता जगत में चैनल वन न्यूज़ से शुरुआत की। न्यूज़ वर्ल्ड, नेटवर्क 10 न्यूज़, सूर्या समाचार, के साथ-काम किया। फिर कंटेंट राइटर की शुरुआत नवभारत टाइम्स से की। डिजिटल जर्नलिज्म को जानने और सीखने की कोशिश। इसी के साथ-साथ बाकी के न्यूज़ एजेंसी में भी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया।