DC vs CSK Playing 11: दिल्ली और चेन्नई की भिड़ंत में कुछ ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11

Ankit Singh

By Ankit Singh

Published on:

IPL 2024 में आज सुपर संडे की लड़ाई में डबल हेडर मुकाबला खेला जाना है, जिसमें दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच शाम साढ़े 7 बजे से विशाखापट्टनम के Dr. Y.S. Rajasekhara Reddy ACA-VDCA Cricket Stadium में खेला जाएगा।

दोनों टीमों की ये भिड़ंत काफी रोमांचक होने वाली है, क्योंकि जहां दिल्ली की टीम को इस टूर्नामेंट में अबतक अपनी पहली जीत का इंतजार है, तो वहीं दूसरी तरफ चेन्नई की टीम दोनों ही मुकाबले जीत चुकी है और फिलहाल टॉप पोजीशन पर विराजमान है। ऐसे में आइए इस मुकाबले से पहले जान लेते हैं कि इस मैच में दोनों टीमें किस प्लेइंग 11 और किस रणनीति के साथ मैदान पर उतर सकती हैं –

दिल्ली कैपिटल्स में इस गेंदबाज की हो सकती है एंट्री

दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग ने पुष्टि की है कि टीम के तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन अब पूरी तरह से फिट हैं और चयन के लिए उपलब्ध हैं। पोंटिंग ने कहा कि ईशांत शर्मा के किनारे पर बने रहने की संभावना है, जहां शाई होप खेल से पहले चीजों को “अच्छी और आसान” तरीके से लेंगे।

पोंटिंग के अनुसार सीएसके में बाएं हाथ के बल्लेबाजों का मुकाबला करने के लिए ललित यादव की ऑफस्पिन लाना एक विकल्प है। इसके अलावा, सीएसके के शानदार स्पिन-हिटर शिवम दुबे को गेंदबाजी करने वाले डीसी स्पिनरों पर भी सबकी नजरें टिकी रहेंगी।

चेन्नई की ये हो सकती है रणनीति

बाएं हाथ की गति के खिलाफ रुतुराज गायकवाड़ एक दिलचस्प मैच के रूप में विकसित हो रहे हैं, जिसमें सीएसके के कप्तान दो पारियों में दो बार गेंदबाजी शैली में आउट हुए हैं। खलील अहमद को नई गेंद से गेंदबाजी करने की इच्छा होगी। वहीं बाकी दारोमदार सीएसके के नए युवा बल्लेबाज रचिन रवींद्र पर टिका होगा।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

चेन्नई सुपर किंग्स – रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान [इम्पैक्ट: मथीशा पथिराना]

दिल्ली कैपिटल्स – डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, रिकी भुई/पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्टजे, खलील अहमद, मुकेश कुमार [इम्पैक्ट: ललित यादव]

Ankit Singh

Verify information accuracy with fact-checking: scrutinize claims, cross-reference sources, and confirm data to ensure reliability and combat misinformation.