DC vs CSK Pitch Report: आज दिल्ली की भिड़ंत है चेन्नई से, जानें विशाखापट्टनम की पिच का मिजाज

Ankit Singh

By Ankit Singh

Published on:

IPL 2024 के डबल हेडर मुकाबले में आज रविवार यानी 31 मार्च को दूसरे मुकाबले में Delhi Capitals की भिड़ंत Chennai Super Kings से होनी है। ये मुकाबले शाम साढ़े 7 बजे से विशाखापट्टनम के Dr. Y.S. Rajasekhara Reddy ACA-VDCA Cricket Stadium में खेला जाएगा।

दोनों टीमों के बीच का ये मुकाबला बेहद ही रोमांचक होगा, क्योंकि जहां चेन्नई प्वाइंट टेबल में नंबर 1 पोजीशन पर है, जो वहीं दिल्ली को अभी भी इस टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत का इंतजार है और फिलहाल 9वें पोजीशन पर है। ऐसे में दोनों ही टीमें इस मैच को जीतने के लिए पूरी ताकत लगा देंगी। तो आइए जानते हैं इस मुकाबले में विशाखापट्टनम की पिच पर बल्लेबाजों का राज होगा या गेंदबाज बाजी मारेंगे।

किसके हक में रहेगी विशाखापट्टनम की पिच?

आपको बता दें कि विशाखापट्टनम की पिच पूरे भारत की सबसे बेस्ट पिचों में से एक मानी जाती है। इस पर खेलने के लिए खिलाड़ी भी काफी उत्साहित रहते हैं। इस पिच पर गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों को ही समान फायदा मिलता है, जिसके कारण इस पिच को संतुलित पिच कहा जाता है। वहीं इसके साथ ही इस पिच पर स्पिनर्स भी अपना कमाल दिखाने में कामयाब रहते हैं। साथ ही इस पिच पर टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है।

दोनों टीमों की पूरी स्क्वाड

दिल्ली कैपिटल्स – ऋषभ पंत, डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ, यश ढुल, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, ललित यादव, मिशेल मार्श, प्रवीण दुबे, विक्की ओस्टवाल, एनरिक नॉर्टजे, कुलदीप यादव, लुंगी एनगिडी, खलील अहमद, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार, हैरी ब्रूक (वापस ले लिया गया), ट्रिस्टन स्टब्स, रिकी भुई, कुमार कुशाग्र, रसिख डार, झे रिचर्डसन, सुमित कुमार, शाई होप, स्वास्तिक छिकारा, जेक फ्रेजर-मैकगर्क।

चेन्नई सुपर किंग्स – अजय मंडल, अजिंक्य रहाणे, अवनीश राव अरावेली, डेरिल मिशेल, दीपक चाहर, एमएस धोनी (सी), महेश थीक्षाना, मिशेल सेंटनर, मोइन अली, मुकेश चौधरी, मुस्तफिजुर रहमान, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, रचिन रवींद्र, राजवर्धन हंगरगेकर, रवींद्र जडेजा, रुतुराज गायकवाड़, समीर रिज़वी, शेख रशीद, शार्दुल ठाकुर, शिवम दुबे, सिमरजीत सिंह, तुषार देशपांडे ​।

Ankit Singh

Verify information accuracy with fact-checking: scrutinize claims, cross-reference sources, and confirm data to ensure reliability and combat misinformation.