IPL 2024 का 13वां मुकबाला आज 31 मार्च यानी रविवार को दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच विशाखापट्टनम के Dr. Y.S. Rajasekhara Reddy ACA-VDCA Cricket Stadium में खेला जाएगा। दोनों टीमें इस मुकाबले में जीत के इरादे से ही मैदान पर उतरने वाली हैं।
जहां अबतक इस टूर्नामेंट के 2 मुकाबलों में 2 जीत के साथ चेन्नई सुपर किंग्स टॉप पोजीशन पर अपनी जगह बनाए हुए है, तो वहीं दिल्ली को अबतक खेले गए दोनों ही मुकाबलों में हार मिली है, जिसके कारण वो 9वें पोजीशन पर है। ऐसे में आज के मुकाबले में जीत दोनों ही टीमों के लिए जरुरी है। तो आइए इस मुकाबले से पहले जान लेते हैं कि आखिर हेड-टू-हेड बैटल में किस टीम का पलड़ा भारी है –
कुल मुकाबले | 29 |
दिल्ली कैपिटल्स ने जीते | 10 |
चेन्नई सुपर किंग्स ने जीते | 19 |
DC vs CSK Head To Head रिकॉर्ड
आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स अबतक आईपीएल के इतिहास में कुल 29 बार आमने-सामने आई हैं, जिसमें से दिल्ली को महज 10 मुकाबलों में जीत मिली है, जबकि चेन्नई ने कुल 19 मुकाबले जीते हैं। ऐसे में इन आंकड़ों के अनुसार साफतौर पर चेन्नई की टीम का पलड़ा ज्यादा भारी लग रहा है।
दोनों टीमों की पूरी स्क्वाड
दिल्ली कैपिटल्स – ऋषभ पंत, डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ, यश ढुल, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, ललित यादव, मिशेल मार्श, प्रवीण दुबे, विक्की ओस्टवाल, एनरिक नॉर्टजे, कुलदीप यादव, लुंगी एनगिडी, खलील अहमद, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार, हैरी ब्रूक (वापस ले लिया गया), ट्रिस्टन स्टब्स, रिकी भुई, कुमार कुशाग्र, रसिख डार, झे रिचर्डसन, सुमित कुमार, शाई होप, स्वास्तिक छिकारा, जेक फ्रेजर-मैकगर्क।
चेन्नई सुपर किंग्स – अजय मंडल, अजिंक्य रहाणे, अवनीश राव अरावेली, डेरिल मिशेल, दीपक चाहर, एमएस धोनी (सी), महेश थीक्षाना, मिशेल सेंटनर, मोइन अली, मुकेश चौधरी, मुस्तफिजुर रहमान, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, रचिन रवींद्र, राजवर्धन हंगरगेकर, रवींद्र जडेजा, रुतुराज गायकवाड़, समीर रिज़वी, शेख रशीद, शार्दुल ठाकुर, शिवम दुबे, सिमरजीत सिंह, तुषार देशपांडे ।