Renault की ये इलेक्ट्रिक कार फोन से भी जल्दी चार्ज होकर देगी 220KM की रेंज.. इन लल्लनटॉप फीचर्स के साथ कीमत होगी मात्र 5 लाख़!

Krishna Tiwari

By Krishna Tiwari

Published on:

Dacia Spring EV गाड़ी में आने वाले फीचर्स, फोन से भी जल्दी होगी चार्ज

अगर हम अपकमिंग Dacia Spring EV गाड़ी में आने वाले फीचर्स की बात करें तो अभी Renault Kwid में आपको 1 लीटर का पेट्रोल इंजन मिल जाता है जो 68 PS की पावर तथा 91 NM का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है, इसी के साथ अभी यह गाड़ी 5 स्पीड मैन्युअल तथा ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आती है

वहीं आपको इसके इलेक्ट्रिक वर्जन यानी Dacia Spring EV गाड़ी में 26.8 kWh का बैटरी पैक देखने के लिए मिलेगा तथा इस गाड़ी से आपको 220 KM की क्लेम्ड रेंज भी मिल जायेगी। इस गाड़ी को 46PS तथा 66PS वाले इलेक्ट्रिक मोटर ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा। साथ ही गाड़ी के साथ आपको 30 KW का DC चार्जर भी दिया जाएगा जो फोन से भी कम स्पीड में गाड़ी को चार्ज कर देगा। जी हां ! यह गाड़ी 20-80% चार्ज महज 45 मिनट में ही हो जायेगी।

वहीं बात करें सुरक्षा के फीचर्स की तो जहां अभी आपको Renualt Kwid में आगे मात्र 2 एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, TPMS तथा रिवर्जिंग कैमरा जैसे फीचर्स मिल जाते हैं वहीं अब आपको इसके इलेक्ट्रिक वर्जन यानी Dacia Spring में ADAS के फीचर्स जैसे ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, ड्राइवर अलर्टिवनेस अलर्ट भी मिल जाएंगे।

Dacia Spring EV गाड़ी की कीमत

अच्छी बात यह है की Renault कंपनी भारतीय बाजार को अच्छे से जानती है। अभी इनकी Renualt Kwid भारत में 4.70 लाख़ से 6.45 लाख़ की एक्स शोरूम कीमत के बीच में आती है और भारत में जमकर पसंद की जाती है। इसी बात को मद्दे नजर रखते हुए तथा सूत्रों के हवाले से हमारा मानना है कि Dacia Spring EV गाड़ी 5 लाख की एक्स शोरूम कीमत में लॉन्च की जाएगी तथा इसका आगमन अगले वर्ष 2025 के शुरुआती महीनों में ही सकता है

Krishna Tiwari

Krishna Tiwari loves writing about cool tech gadgets and automobiles. He makes complex stuff easy to get. You'll find him hiking and taking pretty pictures of nature when he's not typing away.