Chennai Super Kings और Kolkata Knight Riders के बीच आज सोमवार यानी 8 अप्रैल को चेन्नई के MA Chidambaram Stadium में शाम साढ़े 7 बजे से IPL 2024 का 22वां मुकाबला खेला जाना है। इस मुकाबले में CSK को किसी भी तरह जीत हासिल करनी होगी।
दरअसल, इस टूर्नामेंट में 2 लगातार जीत के बाद CSK को लगातार 2 हार का भी सामना करना पड़ा है। वहीं दूसरी तरफ KKR ने अपने तीनों ही मुकाबलों में जीत दर्ज की है। ऐसे में जाहिर तौर पर CSK इस मुकाबले में जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक देगी। तो आइए इस मुकाबले से पहले जानते हैं कि इस मुकाबले में दोनों टीमें किस प्लेइंग 11 के साथ मैदान पर उतर सकती हैं –
The 𝙎𝙪𝙥𝙚𝙧 𝙆𝙞𝙣𝙜𝙨 return to ⏩ 𝐀𝐧𝐛𝐮𝐝𝐞𝐧 💛
— JioCinema (@JioCinema) April 8, 2024
Watch #CSKvKKR LIVE tonight with #IPLonJioCinema 👉 7.30 pm onwards 📲#TATAIPL pic.twitter.com/yp3m4PcIn7
CSK को आज भी खलेगी 2 गेंदबाजों की कमी
गौरतलब है कि CSK के बीते मुकाबले में टीम को 2 स्टार गेंदबाजों के बिना मैदान पर उतरना पड़ा था, जिसकी वजह से सीएसके को मैच से हाथ धोना पड़ा था। दरअसल, Mustafizur Rahman और Matheesa Pathirana दोनों ही आखिरी मुकाबले में खेल नहीं पाए थे। इस बीच अब दोनों गेंदबाजों का आज के मुकाबले में भी खेल पाने की उम्मीद काफी कम लग रही है। ये CSK के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है।
KKR उठाएगी सीएसके की इस कमजोरी का फायदा
चेन्नई के ओपनिर्स के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स के स्पिन गेंदबाज काफी घातक साबित होते हैं। बात वरुण चक्रवर्ती की हो या फिर सुनील नरेन की। घूमती गेंद के सामने सीएसके के ओपनर्स को एक बार फिर स्ट्रगल करना पड़ सकता है। ऐसे में उनकी इस कमजोरी का फायदा केकेआर जरुर उठाना चाहेगी।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
चेन्नई सुपर किंग्स – रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, डेरिल मिशेल, रवींद्र जड़ेजा, समीर रिजवी/मिशेल सेंटनर, एमएस धोनी, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षाना [इम्पैक्ट: मुकेश चौधरी]
कोलकाता नाइट राइडर्स – सुनील नरेन, फिल साल्ट, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती [इम्पैक्ट: सुयश शर्मा]