IPL 2024 के 22वें मुकाबले में आज सोमवार यानी 8 अप्रैल को Chennai Super Kings और Kolkata Knight Riders की भिड़ंत होनी है। ये मुकाबला शाम साढ़े 7 बजे से चेन्नई के MA Chidambaram Stadium में खेला जाना है। दोनों टीमें इस मुकाबले को जीतने के लिए पूरी जान लगा देंगी।
इस टूर्नामेंट में फिलहाल KKR का पलड़ा ज्यादा भारी लग रहा है, जिसने अपने 3 में से तीनों मुकाबले जीत रखे हैं। वहीं दूसरी तरफ चेन्नई को 4 मुकाबलों में से 2 में जीत और 2 में हार मिली है। ऐसे में जहां KKR अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी, तो वहीं CSK 2 लगातार हार के बाद जीत की पटरी पर वापसी करना चाहेगी। तो आइए इस मुकाबले से पहले जान लेते हैं कि हेड-टू-हेड बैटल में किस टीम का पलड़ा भारी रहता है –
कुल मुकाबले | 39 |
चेन्नई सुपर किंग्स ने जीते | 18 |
कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीते | 10 |
बेनतीजा | 1 |
CSK vs KKR Head To Head रिकॉर्ड
आईपीएल की शुरूआत से अबतक चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना कुल 39 बार हुआ है, जिसमें से जहां चेन्नई ने 18 मुकाबलों में जीत हासिल की है, तो वहीं कोलकाता को महज 10 मुकाबलों में जीत मिली है। इसके अलावा दोनों टीमों के बीच खेला गया 1 मुकाबला बेनतीजा रहा है।
दोनों टीमों की फुल स्क्वाड
चेन्नई सुपर किंग्स: अजय मंडल, अजिंक्य रहाणे, अवनीश राव अरावेली, डेरिल मिशेल, दीपक चाहर, एमएस धोनी (सी), महेश थीक्षाना, मिशेल सेंटनर, मोइन अली, मुकेश चौधरी, मुस्तफिजुर रहमान, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, रचिन रवींद्र, राजवर्धन हंगरगेकर, रवींद्र जडेजा, रुतुराज गायकवाड़, समीर रिज़वी, शेख रशीद, शार्दुल ठाकुर, शिवम दुबे, सिमरजीत सिंह, तुषार देशपांडे
कोलकाता नाइट राइडर्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), श्रीकर भरत, मनीष पांडे, रहमानुल्लाह गुरबाज, रमनदीप सिंह, नितीश राणा, शेरफेन रदरफोर्ड, रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन, अनुकूल रॉय, आंद्रे रसेल, वैभव अरोड़ा, दुष्मंथा चमीरा, हर्षित राणा, मुजीब उर रहमान, चेतन सकारिया, मिशेल स्टार्क, सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, साकिब हुसैन, अंगकृष रघुवंशी, फिलिप साल्ट