CSK vs GT Pitch Report: चेपॉक स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाज या गेंदबाज…किसे मिलेगा फायदा? जानें पिच रिपोर्ट

Ankit Singh

By Ankit Singh

Published on:

IPL 2024 में 7वें मुकाबले में आज मंगलवार यानी 26 मार्च को Chennai Super Kings और Gujarat Titans के बीच चेन्नई के MA Chidambaram Stadium में रोमांचक भिड़ंत होनी है। इस मुकाबले पर सभी दर्शकों की नजरें टिकी रहने वाली हैं, क्योंकि दोनों ही टीमें अपना पिछला मुकाबला जीतकर आ रही हैं।

जहां अपने पहले मुकाबले में CSK ने RCB को मात देकर जीत की शुरूआत की, तो वहीं दूसरी तरफ अपने पहले मुकाबले में GT ने भी MI को हराकर जीत के साथ ही अपने अभियान को शुरू किया है। ऐसे में आइए इस मुकाबले से पहले जान लेते हैं कि आखिर चेपॉक स्टेडियम के पिच का मिजाज क्या कहता है –

कैसा रहने वाला है चेपॉक स्टेडियम के पिच का मिजाज?

बात करें अगर चेपॉक स्टेडियम के पिच की तो MA Chidambaram Stadium की पिच हमेशा से ही स्पिनर्स को काफी फायदा पहुंचाती है। स्लो पिच होने के कारण स्पिनर्स इसपर विकेट आसानी से निकाल पाते हैं। वहीं दूसरी तरफ बल्लेबाजों को रन निकालने और बड़े शॉट्स खेलने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। गेंद के स्लो रहने के कारण बल्लेबाजों को संभल के बैटिंग करनी पड़ती है। 

इस पिच पर CSK अपना पहला मुकबला RCB के खिलाफ खेल चुकी है, जिसमें आरसीबी की टीम ने 173 रनों का लक्ष्य सेट किया था। वहीं जवाब में चेन्नई ने 176 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया था। ऐसे में इस मुकाबले में भी रनों की बारिश होते देखा जा सकता है और उम्मीद है कि दोनों टीमों के बीच की ये भिड़ंत एक हाई स्कोरिंग मुकाबला हो सकती है।

दोनों टीमों की फुल स्क्वाड

चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, महेश थीक्षाना, मुस्तफिजुर रहमान, तुषार देशपांडे, शार्दुल ठाकुर। शेख रशीद, मोईन अली, निशांत सिंधु, मिशेल सैंटनर, अजय जादव मंडल, प्रशांत सोलंकी, मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह, आरएस हंगारगेकर, अरवेल्ली अवनीश

गुजरात टाइटंस: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुबमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, अजमतुल्लाह उमरजई, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, रविश्रीनिवासन साई किशोर, स्पेंसर जॉनसन, मोहित शर्मा, शरथ बीआर, अभिनव मनोहर, नूर अहमद, मानव सुथार, मैथ्यू वेड, केन विलियमसन, शाहरुख खान, जोशुआ लिटिल, दर्शन नालकांडे, कार्तिक त्यागी, सुशांत मिश्रा, संदीप वारियर, जयंत यादव

Ankit Singh

Verify information accuracy with fact-checking: scrutinize claims, cross-reference sources, and confirm data to ensure reliability and combat misinformation.