मंगलवार यानी 26 मार्च को IPL 2024 में 2 बेहद मजबूत टीमों के बीच भिड़ंत देखने को मिलने वाली है। दरअसल, आज Chennai Super Kings और Gujarat Titans के बीच शाम 7:30 बजे से चेन्नई के चेपॉक (MA Chidambaram Stadium) में टूर्नामेंट का 7वां मुकाबला खेला जाएगा।
दोनों टीमों के बीच की ये लड़ाई काफी रोमांचक होने वाली है, क्योंकि दोनों ही टीमें फिलहाल इस टूर्नामेंट में 1-1 मुकाबला जीत चुकी हैं। ऐसे में दोनों टीमें इस मुकाबले को जीतकर अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहेंगी। ऐसे में आइए इस मुकाबले से पहले जान लेते हैं कि हेड-टू-हेड बैटल में किस टीम का पलड़ा भारी रहता है।
CSK vs GT Head To Head रिकॉर्ड
दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड बैटल की बात की जाए तो अबतक आईपीएल के इतिहास में CSK और GT का सामना कुल 5 बार हो चुका है, जिसमें गुजरात का पलड़ा चेन्नई पर भारी रहा है, क्योंकि आमने-सामने की लड़ाई में 5 मैचों में से गुजरात ने 3 मुकाबले जीते हैं, जबकि चेन्नई के हाथ सिर्फ 2 ही मुकाबले दर्ज हुए हैं।
ऐसे में इन आंकड़ों के मुताबिक जाहिर तौर पर गुजरात का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। हालांकि गौर करने वाली बात यह है कि इस पिच पर CSK पहले से ही RCB के खिलाफ 1 मुकाबला खेल चुकी है और इसे जीत भी चुकी है। ऐसे में अब ये देखना होगा कि इस मुकाबले में कौन सी टीम जीत दर्ज कर पाती है।
दोनों टीमों की फुल स्क्वाड
चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, महेश थीक्षाना, मुस्तफिजुर रहमान, तुषार देशपांडे, शार्दुल ठाकुर। शेख रशीद, मोईन अली, निशांत सिंधु, मिशेल सैंटनर, अजय जादव मंडल, प्रशांत सोलंकी, मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह, आरएस हंगारगेकर, अरवेल्ली अवनीश
गुजरात टाइटंस: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुबमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, अजमतुल्लाह उमरजई, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, रविश्रीनिवासन साई किशोर, स्पेंसर जॉनसन, मोहित शर्मा, शरथ बीआर, अभिनव मनोहर, नूर अहमद, मानव सुथार, मैथ्यू वेड, केन विलियमसन, शाहरुख खान, जोशुआ लिटिल, दर्शन नालकांडे, कार्तिक त्यागी, सुशांत मिश्रा, संदीप वारियर, जयंत यादव