Crime: पेड़ से बांधकर युवक को दी गई तालिबानी सजा, दो गिरफ्तार

Avatar

By Ashraf Ansari

Published on:

उत्तर प्रदेश के एक जिले में एक युवक को तालिबानी सजा देने का मामला सामने आया है। जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कानून कारवाई की।

आपसी रंजिश में की गई युवक की पिटाई

उत्तर प्रदेश के गोंडा में एक युवक को पेड़ से बांधकर पीटे जाने का मामला सामने आया है। जब इस मामले की जानकारी पुलिस तक पहुंची है तो पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया और जांच पड़ताल शुरू कर दी। बताते चले की सेखुई गांव का है। यहां रहने वाले अनिल कुमार नाम के व्यक्ति के साथ कुछ लोगों ने पेड़ से बांधकर जमकर पीटने का काम किया। इस मामले में पता चला है कि अनिल कुमार और अखिलेश के बीच में कुछ कहा सुनी हो गई थी। जिसके बाद अखिलेश अपने साथ कुछ लोगों को लेकर आया पहले तो अनिल को पकड़ा गया उसके हाथ पैर बांधे गए फिर उसको पेड़ से बांधा गया और उसकी पिटाई कर दी गई। इस घटना के मामले में जब पुलिस को जानकारी हुई तो पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधिकारी ने मामले के बारे में दी जानकारी

युवक के साथ मारपीट करने के मामले में अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार रावत ने जानकारी देते हुए बताया है कि हमारी पुलिस के संज्ञान में एक वीडियो आया था जिसमें कुछ लोग एक युवक को पीटते हुए दिखाई दे रहे थे। जब मामले की जांच पड़ताल की गई तो वीडियो सेखुई इलाके का निकला। इस घटना के बारे में पुलिस को जानकारी दी गई तो पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जबकि चार आरोपी अभी भी फरार है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि जल्दी बाकी के फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Avatar

अशरफ अंसारी ने पत्रकारिता जगत में चैनल वन न्यूज़ से शुरुआत की। न्यूज़ वर्ल्ड, नेटवर्क 10 न्यूज़, सूर्या समाचार, के साथ-काम किया। फिर कंटेंट राइटर की शुरुआत नवभारत टाइम्स से की। डिजिटल जर्नलिज्म को जानने और सीखने की कोशिश। इसी के साथ-साथ बाकी के न्यूज़ एजेंसी में भी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया।