मध्य प्रदेश से एक मामला सामने आया है यहां पर एक युवक की कुछ लोगों के द्वारा जमकर पिटाई की गई। इसी के साथ-साथ उसका सर मुंडा फिर बाद में उसको पेशाब पिलाकर दी ना भूलने वाली सजा।
दो बच्चों के प्यार में शख्स को मिली ना भूलने वाली सजा
मध्य प्रदेश में एक व्यक्ति को कुछ लोगों के द्वारा ना भूलने वाली सजा दी गई है। यहां युवक को इस कदर पीटा गया कि उसके बाल मुंड दिए गए और उसके बाद सारी हदों को पार कर दिया गया। दरअसल मामला उज्जैन से सामने आया है। यहां एक ही समुदाय के दो लोगों को एक दूसरे से प्रेम हो गया। दोनों शादीशुदा थे जिसमें महिला के दो बच्चे हैं। आरोपी महिला को लेकर राजस्थान भाग गया लेकिन बाद में परिवार के लोगों ने आरोपी और उसके साथ भागी महिला को पकड़ लिया। फिर बाद में महिला के ससुराल वालों ने व्यक्ति को जमकर पीटा उसको जूते की माला पहनाई। फिर उसके सिर के बाल मुंडे और शख्स को बोतल में पेशाब भरकर पिलाया। शख्स को पर जिन्होंने ऐसी सजा दी कि वह कभी भी नहीं भूल सकता।
पुलिस के संज्ञान में पहुंचा मामला
व्यक्ति के साथ हुई मारपीट के मामले में उज्जैन के एडिशनल एसपी नितेश भार्गव ने जानकारी देते हुए बताया है कि हमारे संज्ञान में एक मामला आया है जिसमें एक व्यक्ति की कुछ लोगों ने जमकर पिटाई की और उसको जूते की माला पहनाई। फिलहाल में इस घटना जुडी कोई भी शिकायत हमारे पास नहीं पहुंची है लेकिन जिन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया कानून को अपने हाथ में लेने का काम किया उनके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। इस घटना में जो भी दोषी होंगे उनको गिरफ्तार किया जाएगा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।