यूपी के कानपुर में मानवता को शर्मशार कर देने वाले एक मामला सामने आया है। यहां पर एक छात्र ने 2000 उधारी के रुपए नहीं दिए तो दबंगों ने उसको तालिबानी सजा दे दी और नंगा कर के जमकर पिटाई की। इस मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पीड़ित ने अपने दोस्तों से लिए थे ₹2000 उधार
कानपुर में लगातार छोटी-छोटी बातों को लेकर लड़ाई झगड़े के मामले सामने आते रहते हैं। लेकिन अबकी बार यहां से एक मामला सामने आया है मामले को सुन आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे। यहां रावतपुर इलाके में रहने वाले इंटर पास ट्रैवल एजेंसी में काम करने वाले एक छात्र ने अपने दोस्तों से ₹2000 उधार लिए थे लेकिन रुपए न देने पर दबंग युवक को घर से उठा ले आये। उसके कपड़े उतारे उसके साथ जमकर मारपीट की। इस घटना के मामले में जब पुलिस की जानकारी हुई तो पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया और मुकदमा दर्ज कर लिया।
एसीपी ने मामले को लेकर दी जानकारी
छात्र के साथ हुई मारपीट के मामले में पुलिस अधिकारी अभिषेक पांडे ने जानकारी देते हुए बताया है कि हमारे पास एक मामला आया था इसमें बताया गया था कि एक युवक के साथ नंगा करके उसकी पिटाई की गई इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ fir दर्ज की गई और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। इस पूरे मामले को गंभीरता के साथ आगे भी लिए जा रहा है और पीड़ित को आश्वासन दिया है कि आपको पूरा इंसाफ मिलेगा पुलिस आपके साथ में है।