Crime: मलिक से ड्राइवर ने मांगे सैलेरी के रुपए, तो दे डाली ऐसी सजा…

Avatar

By Ashraf Ansari

Published on:

यूपी की राजधानी से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक ड्राइवर ने अपने मालिक से सैलरी के रुपए मांगे तो उसने ड्राइवर को ऐसी सजा दी जिसके बारे में खुद उसने सोचा भी नहीं होगा।

मलिक ने ड्राइवर के ऊपर कुत्ते से करवाया हमला

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मालिक ने अपने ड्राइवर को इस बात पर कुत्ते से कटवाने की सजा दी कि उसने अपने सैलरी के रुपए मालिक से मांगे थे। इस मामले के बाद ड्राइवर ने अपने मालिक के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए कार्रवाई की मांग की। बताते चलें कि मामला पटोरा गंज का थाना मढ़ेगंज का रहने बाले अजय नाम का ड्राइवर अपने मालिक अविनाश मिश्रा की गाड़ी चलाने का काम किया करते थे। होली के टाइम पर अजय ने अविनाश की नौकरी को छोड़ दिया और उसके बाद वह अपने मालिक से रुपए मांगने के लिए पहुंचा तो मालिक ने कुत्ते से उसके ऊपर हमला करवा दिया। जिससे वह घायल हो गया फिर अजय ने अपने मालिक के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए कार्रवाई की मांग की।

मालिक से लेने गया था आपने 9 हजार रुपए

अजय ने मालिक के द्वारा कुत्ते से हमला करवाए जाने के मामले में जानकारी देते हुए बताया है कि मैंने होली पर अपने मालिक की नौकरी को छोड़ दिया था। हम अपनी ₹9000 मालिक से मांगने के लिए तो वह नाराज हो गए और उन्होंने अपने यहां पालतू कुत्ते से मेरे ऊपर हमला करवा दिया। कुत्तों ने जगह-जगह पर मुझे नोच और जैसे-तैसे मैंने वहां से भाग कर अपनी जान बचाई।इसी के साथ-साथ मुझे गलियां भी दी। उनका कहना था कि तुम नौकरी नहीं छोड़ सकते हो। और इसी बात से वह नाराज चल रहे थे। फिलहाल में पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए मालिक से पूछताछ शुरू कर दी है पीड़ित को आश्वासन दिया है कि पूरे मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Avatar

अशरफ अंसारी ने पत्रकारिता जगत में चैनल वन न्यूज़ से शुरुआत की। न्यूज़ वर्ल्ड, नेटवर्क 10 न्यूज़, सूर्या समाचार, के साथ-काम किया। फिर कंटेंट राइटर की शुरुआत नवभारत टाइम्स से की। डिजिटल जर्नलिज्म को जानने और सीखने की कोशिश। इसी के साथ-साथ बाकी के न्यूज़ एजेंसी में भी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया।