यूपी के बांदा में एक कलयुगी बेटे ने अपने पिता की बेरहमी से हत्या कर दी। इस इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया।
बेटे ने की थी पिता की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या
बांदा जिले में हैरान परेशान कर देने वाला एक सनसनी खेज मामला सामने आया है। यहां कलयुगी बैठे ने अपने पिता की कुल्हाड़ी से काटकर बेरहमी से हत्या कर दी। इस घटना के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बताते चलें कि पूरा मामला मरका थाना क्षेत्र के अंतर्गत का है यहां पर पुलिस को एक बुजुर्ग का शव मिला था। जिसके बाद पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेना शुरू किया तो पता चला कि इस हत्या में शामिल उसका बेटा है। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार किया और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की।
आरोपी बेटे ने कबूला अपना जुर्म
पुलिस ने 36 घंटे के अंदर हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी बेटे को गिरफ्तार करने का काम किया। इस मामले में पकड़े गए आरोपी बेटे ने बताया कि वह जमीन गिरवी रखने के नाम पर ₹100000 अपने पिता से मांग रहा था। लेकिन उसके पिता ने रुपए देने से मना कर दिया तो उसने कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। इस मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया और आरोपी बेटे को गिरफ्तार किया साथ में हत्या के बक्त इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी को भी बरामद किया।