Crime: इंजीनियर से शादी करने के लिए महिला ने खुद को बताया अकेला, बाद में निकली 3 बच्चों की मां

Avatar

By Ashraf Ansari

Published on:

उत्तर प्रदेश के एक जिले से एक मामला सामने आया है। यहां इंजीनियर से शादी करने के लिए एक महिला ने खुद को अनाथ बता दिया। बाद में महिला की कुछ ऐसी बातें निकलकर सामने आई जिसके बाद इंजीनियर और उसके परिवार के होश उड़ गए।

शादी के बाद नौ दो ग्यारह हुई महिला

कानपुर नगर में एक लुटेरी दुल्हन का अजीबोगरीब का नाम और सामने आया है। यहां लुटेरी दुल्हन ने खुद को अनाथ बताया और बाद में इंजीनियर से शादी कर कैश और सोने चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए। इस घटना से परिवार वालों के होश उड़ गए। दरअसल पूरा मामला बजरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत का है यहां रहने वाले सोनू सोनकर ने अपनी पत्नी के खिलाफ थाने में एक प्रार्थना पत्र देकर गंभीर आरोप लगाए हैं। मेरी श्रेया ने खुद को अकेला बताया और उसकी बात मैंने उससे शादी कर ली। लेकिन धीरे-धीरे उसने अपने परिवार वालों के खाते में रुपए डलवाने शुरू कर दिए और उसके बाद अचानक से फरार हो गई। इस घटना के बाद पुलिस लुटेरी दुल्हन की तलाश में जुड़ गई।

अनाथ महिला के निकले तीन बच्चे

इंजीनियर सोनू सोनकर ने बताया है कि महिला ने शादी से पहले बताया था कि वह अनाथ है और उसके परिवार में कोई नहीं है। सोनू ने समझा कि महिला काफी परेशान है और उसके बाद मैंने महिला की परेशानी देखते हुए उसके साथ 2019 में शादी कर ली। शादी के कुछ दिन बाद तक सब कुछ ठीक चलता रहा लेकिन अचानक सोनू की पत्नी श्रेया ने अपनी मां और परिवार वालों के खाते में रुपए ट्रांसफर करने शुरू कर दिए। श्रेया ने लगभग 7 लाख रुपए इंजीनियर के खाते से अलग-अलग खातों में ट्रांसफर किये। फिर धीरे-धीरे पता चला कि महिला के तीन बच्चे भी हैं। महिला 2023 में मेरे घर से कैश और सोने चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गई। जिसके बाद से महिला का कहीं भी पता नहीं चला हम चाहते हैं कि पुलिस तलाश करें और महिला से हमें हमारा पैसा और ज्वेलरी दिलवाए।

Avatar

अशरफ अंसारी ने पत्रकारिता जगत में चैनल वन न्यूज़ से शुरुआत की। न्यूज़ वर्ल्ड, नेटवर्क 10 न्यूज़, सूर्या समाचार, के साथ-काम किया। फिर कंटेंट राइटर की शुरुआत नवभारत टाइम्स से की। डिजिटल जर्नलिज्म को जानने और सीखने की कोशिश। इसी के साथ-साथ बाकी के न्यूज़ एजेंसी में भी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया।