Crime: सीएम को बम से उड़ाने की धमकी देना दो लड़कों को पड़ा महंगा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Avatar

By Ashraf Ansari

Published on:

बिहार में पुलिस ने दो लड़कों को गिरफ्तार करने का काम किया है। जिन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। इस मामले के बाद पुलिस हरकत में आई और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने का काम किया।

डीएम के पास मैसेज भेज सीएम को उड़ाने की मिली थी धमकी

बिहार के बेगूसराय में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार करने का काम किया है। पकड़ के दोनों आरोपियों ने बेगूसराय की जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा के व्हाट्सएप नंबर पर 17 मार्च को एक मैसेज किया था इस मैसेज में लिखा गया था कि वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बम से उड़ा देंगे। इस मैसेज के बाद से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया था। वहीं प्रशासन ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया और नंबर को ट्रेस किया तो नंबर नावकोठी थाना क्षेत्र के बभनगामा गांव के श्रवण कुमार की पत्नी सुमन देवी के नाम से मोबाइल का पता चला। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने का काम किया गया जिसमें एक की उम्र 17 साल तो दूसरे की उम्र 26 साल है।

सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए दी गई थी धमकी

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बांटे उड़ाने की धमकी देने के मामले में पकड़े गए आरोपियों ने बताया है कि वह फेमस होना चाह रहे थे जिसको लेकर उन्होंने जिला अधिकारी के मैसेज पर मुख्यमंत्री को बम से उड़ाने की धमकी दी। लेकिन दोनों फेमस होने के बजाय जेल में पहुंच गए। जिनके खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की। बताने की यह पहला मामला नहीं है जब नीतीश कुमार को जान से मारने की धमकी दी गई हो इससे पहले भी डीजीपी के मोबाइल पर मैसेज भेज कर मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है।

Avatar

अशरफ अंसारी ने पत्रकारिता जगत में चैनल वन न्यूज़ से शुरुआत की। न्यूज़ वर्ल्ड, नेटवर्क 10 न्यूज़, सूर्या समाचार, के साथ-काम किया। फिर कंटेंट राइटर की शुरुआत नवभारत टाइम्स से की। डिजिटल जर्नलिज्म को जानने और सीखने की कोशिश। इसी के साथ-साथ बाकी के न्यूज़ एजेंसी में भी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया।