Crime: महिला बना रही थी रील, तभी लुटेरा ले उड़ा महिला की सोने की चेन

Avatar

By Ashraf Ansari

Published on:

उत्तर प्रदेश के एक जिले में महिला को रील बनाना महंगा पड़ गया। यहां एक महिला रील बनवा रही थी तभी अचानक से बाइक सवार लुटेरा आया और वह महिला के गले में पड़ी सोने की चेन छीन कर फरार हो गया। घटना के बाद महिला आवाज लगाती रही लेकिन लुटेरा नौ दो ग्यारह हो गया।

बेखौफ बदमाश ने दिनदहाड़े लूट की घटना को दिया अंजाम

गाजियाबाद जिले में एक महिला के साथ दिनदहाड़े चेन स्नेचिंग का मामला सामने आया है। यहां एक लुटेरा बाइक पर सवार होकर आता है और महिला के गले में पड़ी सोने की चेन को लूट कर चला जाता है। इस घटना से जुड़े कुछ फोटोस भी सामने आए हैं जिसमें लुटेरा लूट की घटना को अंजाम देता हुआ दिखाई दिया। बताते चले कि मामला इंदिरापुरम इलाके का है। यहां सुषमा नाम की एक महिला सोशल मीडिया पर अपलोड करने के लिए रील बनवा रही थी महिला धीरे-धीरे आगे चलकर आती हुई दिखाई देती है तभी अचानक से बाइक सवार लुटेरा हेलमेट लगाकर आता है और महिला की गले में पड़ी सोने की चेन को छीन कर भाग जाता है। महिला आवाज लगाती रहती है लेकिन लुटेरा नौ दो ग्यारह हो जाता है। 

महिला ने लूट के मामले में पुलिस से की शिकायत

इंदिरापुरम इलाके में महिला के साथ हुई चेन स्नेचिंग के मामले में एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि हमारे पास एक मामला आया है जिसमें एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह सड़क पर अपने साथी के साथ रील बनवा रही थी तभी अचानक से बाइक सवार एक व्यक्ति आता है और मेरे गले में पड़ी सोने की चेन को छीन कर भाग जाता है। इस मामले से जुड़ा एक वीडियो भी आया है जिसे देखने के बाद साफ दिखाई दिया है कि महिला के साथ लूट की घटना हुई है। इस मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है जल्द ही लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वही जिस महिला की चेन लूटी गई है उसको आश्वासन दे दिया गया है कि आपकी चैन जल्द ही आपको मिल जाएगी।

Avatar

अशरफ अंसारी ने पत्रकारिता जगत में चैनल वन न्यूज़ से शुरुआत की। न्यूज़ वर्ल्ड, नेटवर्क 10 न्यूज़, सूर्या समाचार, के साथ-काम किया। फिर कंटेंट राइटर की शुरुआत नवभारत टाइम्स से की। डिजिटल जर्नलिज्म को जानने और सीखने की कोशिश। इसी के साथ-साथ बाकी के न्यूज़ एजेंसी में भी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया।