Crime: रिश्वत के रुपए ले रहा था दरोगा तभी पहुंच गई एंटी करप्शन की टीम, रंगे हाथ पकड़ा

Avatar

By Ashraf Ansari

Published on:

उत्तर प्रदेश के एक जिले में एंटी करप्शन की टीम ने एक दरोगा को रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए दरोगा से ₹25000 भी बरामद किए गए जो की रिश्वत के नाम पर लिए जा रहे थे। पूरे मामले के बाद एंटी करप्शन की टीम दरोगा को थाने लेकर आई जहां पूरे मामले पर कार्रवाई की तैयारी की।

थाना अध्यक्ष के कहने पर दरोगा को रुपए देने पहुंचा था पीड़ित

गाजीपुर जिले के सादात थाने में तैनात एक दरोगा को एंटी करप्शन की टीम ने रंगे हाथ रिश्वत देते हुए गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए दरोगा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की और पूछताछ शुरू कर दी गई। पकड़े गए दरोगा को लेकर पता चला कि जिस दरोगा ने रूप लिए थे उसके पास थाना अध्यक्ष ने पीड़ित को रुपए देने के लिए भेजा था। थाना अध्यक्ष लगातार पीड़ित से काम के एवज में ₹25000 मांग रहा था। इस मामले में पीड़ित ने एंटी करप्शन वाराणसी को जानकारी दी जिसके बाद एंटी करप्शन की टीम मौके पर पहुंची और दरोगा आफताब आलम को रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। जिसके बाद उनको थाने लाया गया और उनसे पूछताछ की गई।

कार की रिपोर्ट लगाने के नाम पर मांगी गई थी रिश्वत

सादात थाना क्षेत्र के अंतर्गत 30 फरवरी को पुलिस को एक लावारिस कर बरामद हुई थी। इस मामले की जानकारी जब कार के मालिक को हुई तो वह थाने में पहुंचा जहां उसकी मुलाकात एक दरोगा से हुई तो उन्होंने कहा कि आपकी कार को लेकर एक रिपोर्ट इसके लिए दो लोगों को रुपया दिया जाएगा जिसमें थाना अध्यक्ष है तो दूसरे एक दरोगा होता है। रिश्वत की बात फाइनल हुई और उसके बाद पीड़ित ने एंटी करप्शन वाराणसी को सूचना दी और उसके बाद एंटी करप्शन की टीम ने रंगे हाथ दरोगा को पकड़ लिया इसी के साथ-साथ थाना अध्यक्ष के खिलाफ भी जांच पड़ताल शुरू कर दी।

Avatar

अशरफ अंसारी ने पत्रकारिता जगत में चैनल वन न्यूज़ से शुरुआत की। न्यूज़ वर्ल्ड, नेटवर्क 10 न्यूज़, सूर्या समाचार, के साथ-काम किया। फिर कंटेंट राइटर की शुरुआत नवभारत टाइम्स से की। डिजिटल जर्नलिज्म को जानने और सीखने की कोशिश। इसी के साथ-साथ बाकी के न्यूज़ एजेंसी में भी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया।