उत्तर प्रदेश के एक जिले से ठग का एक अजीबोगरीब कारनामा सामने आया है। यहां एक ठग पुलिस अधिकारी बन गया और लोगों की समस्याओं का समाधान करने में जुड़ गया लेकिन उसके एवज में वह लोगों से रुपए लेना चाहता था। लेकिन उससे पहले जेल पहुंच गया।
पुलिस अधिकारी बनकर महिला के पति के पास किया फोन
बांदा जिले में पुलिस ने ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया जो कि बिना पुलिस की पढ़ाई किए बिना मेहनत किया पुलिस वाला बन गया और लोगों की समस्याओं का समाधान करने में जुट गया। लेकिन बाद में आरोपी पुलिस की हत्थे भी चढ़ गया। बताते चलें कि पुलिस के द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। इस पर आरोप लगा है कि उसने एक व्यक्ति को फोन किया और कहा कि वह एसपी ऑफिस से बोल रहा है उसकी पत्नी ने थाने में तुम्हारे खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। बार-बार फोन किए जाने के बाद युवक परेशान हो गया फिर वह अपनी पत्नी संग थाने में पहुंचा और पूरे मामले के बारे में पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने ठग के द्वारा किए जा रहे फोन नंबर की जांच की और उसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
युवक से की जा रही थी ₹50000 की मांग
पकड़े गए आरोपी को लेकर पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि एक पीड़ित अपनी पत्नी के साथ थाने में पहुंचा था उसने बताया था कि उसके पास एक नंबर से कॉल आ रही है और वह बता रहा है कि उसकी पत्नी ने थाने में उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। वही मामले को खत्म करने के लिए ₹50000 की मांग भी कर रहा है। पूरे मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया नंबर को ट्रेस किया तो नंबर मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ इलाके का निकला। जिसके बाद बांदा पुलिस टीकमगढ़ इलाके में पहुंची एमपी पुलिस की मदद ली। फिर बाद में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपों से पूछताछ की गई कि उसके पास युवक का नंबर कहां से आया तो उसने बताया कि UP Cop APP से एफआईआर निकालकर उसमें लिखे नंबरों से पीड़ित और आरोपी दोनों को फोन करते थे। इस मामले में पकड़े गए आरोपों के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की।