Crime: पिता को मरने के लिए बेटे ने यूट्यूब पर सर्च कर निकाला तरीका, फिर कर दी हत्या

Avatar

By Ashraf Ansari

Published on:

उत्तर प्रदेश के अखिलेश एक अजीबोगरीब घटना का मामला सामने आया है। यह एक बेटे ने अपने पिता की हत्या करने के लिए यूट्यूब पर सर्च कर तरीका निकाला और फिर उसकी हत्या कर दी। इस घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया और आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया।

पत्नी को लेकर पिता पर बेटे को था शक

कौशांबी जिले में पुलिस ने एक हत्या का खुलासा कर दिया है। हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार करने का काम किया है। घटना के बारे में आरोपी ने जानकारी देते हुए बताया है कि मुझे शक था कि मेरे पिता और पत्नी के बीच अवैध संबंध चल रहे हैं। इसी को लेकर मैंने अपने पिता की हत्या करने के लिए यूट्यूब पर वीडियो सर्च किया और उसके बाद हत्या का तरीका निकाल लिया। मेरे पिता 13 मार्च को खेत पर गए हुए थे वहीं पास में मैं भी उनके साथ में मौजूद था। तभी मैंने फफड़े से अपने पिता की बेरहमी से हत्या कर दी। फिर इस घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधिकारी ने घटना के बारे में दी जानकारी

किसान की हत्या का पुलिस द्वारा खुलासा किए जाने के मामले में पुलिस अधिकारी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने मामले के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि 13 मार्च को एक व्यक्ति की हत्या की जाने का मामला सामने आया था। इस मामले में हत्यारे ने अपने मामा के बेटों को फसाने के लिए इल्जाम लगाया था लेकिन बाद में तफ़्तीश की गई तो आरोपी मृतक का बेटा ही निकला। इस मामले में धर्मेंद्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से हत्या के वक्त इस्तेमाल किया गया फावड़ा भी बरामद किया गया।

Avatar

अशरफ अंसारी ने पत्रकारिता जगत में चैनल वन न्यूज़ से शुरुआत की। न्यूज़ वर्ल्ड, नेटवर्क 10 न्यूज़, सूर्या समाचार, के साथ-काम किया। फिर कंटेंट राइटर की शुरुआत नवभारत टाइम्स से की। डिजिटल जर्नलिज्म को जानने और सीखने की कोशिश। इसी के साथ-साथ बाकी के न्यूज़ एजेंसी में भी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया।