Crime: लुटेरों ने पुलिस को ही बनाया लूट का शिकार, दिनदहाड़े महिला पुलिसकर्मी से लूटी सोने की चेन

Avatar

By Ashraf Ansari

Published on:

प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां जनता की रखवाली करने वाली पुलिस खुद ही लूट का शिकार हो गई और थाने में पहुंचकर पुलिस को ही रिपोर्ट दर्ज करवाना पड़ी।

होली का सामान खरीदने महिला पुलिसकर्मी

लखनऊ में एक महिला पुलिसकर्मी लुटेरों के द्वारा लूट का शिकार हो गई। इस घटना के बाद महिला पुलिसकर्मी ने थाने में पहुंचकर लुटेरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। बताते चलें कि मामला महानगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत का है। यहां लगने वाले दैनिक बाजार में होली की शॉपिंग करने के लिए डायल 112 पर तैनात सुधा नाम की महिला पुलिसकर्मी पहुंची हुई थी। महिला बाजार से सामान खरीद रही थी तभी लुटेरों ने महिला के गले में मौजूद सोने की चेन छीन ली और मौके से फरार हो गए। इस घटना के बाद महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

महिला की चेन ढूंढने में जुटी पुलिस

महानगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत महिला के गले से लूटी गई सोने की चेन के मामले में महिला पुलिस कर्मी सुधा थाने में पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। इस मामले को पुलिस ने गंभीरता के साथ लेना शुरू कर दिया। पुलिस का कहना है कि महिला पुलिसकर्मी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी बाजार से किसी ने चैन लूट ली है। इस मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। टीम को गठित कर दिया गया है जल्दी लुटेरे पुलिस की गिरफ्तार में होंगे। वहीं महिला पुलिसकर्मी इस लूट की घटना के पास से काफी परेशान है।

Avatar

अशरफ अंसारी ने पत्रकारिता जगत में चैनल वन न्यूज़ से शुरुआत की। न्यूज़ वर्ल्ड, नेटवर्क 10 न्यूज़, सूर्या समाचार, के साथ-काम किया। फिर कंटेंट राइटर की शुरुआत नवभारत टाइम्स से की। डिजिटल जर्नलिज्म को जानने और सीखने की कोशिश। इसी के साथ-साथ बाकी के न्यूज़ एजेंसी में भी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया।