Crime: लूट की घटना को अंजाम देने पहुंचे थे लुटेरे, मां-बेटी ने सिखाया सबक

Avatar

By Ashraf Ansari

Published on:

तेलंगाना में मां बेटी ने एक लुटेरे का ऐसा हल किया कि वह लूट की घटना करने से पहले कई बार सोचेगा। यहां मां-बेटी ने लुटेरे की इतनी पिटाई की कि वह भागने पर मजबूर हो गया।

हेलमेट लगाकर घर में लूट करने पहुंचे थे लुटेरे

महिलाओं को लक्ष्मी का रूप दिया जाता है जब महिलाएं अपने पर आ जाती है तो लक्ष्मी का रूप धारण कर लेते हैं। महिलाओं की एक बहादुरी का मामला सामने आया है। मामला हैदराबाद का है यहां दो लुटेरे घर में लूट की घटना को अंजाम देने के लिए पहुंचे थे। लुटेरों ने पहचान छुपाने के लिए हेलमेट का इस्तेमाल किया और डराने के लिए तमंचे साथ में ले लिए। घर में लूट की घटना को अंजाम देने के लिए लुटेरे घर में घुस गए यहां लुटेरों ने तमंचों की बल पर मां बेटी को डराने का काम किया लेकिन मां बेटी ने लुटेरों के ऊपर हमला कर दिया जिसके बाद उनकी जमकर पिटाई की। पिटाई से बचने के लिए लुटेरे इधर-उधर भागते हुए दिखाई दिए लेकिन बाद में उनको पकड़ लिया गया।

पुलिस ने दोनों आरोपियों की बताए नाम

घर के अंदर लूट की घटना को अनजाम देने के लिए पहुंचे 2 लुटेरों की लूट की घटना को मां बेटी ने नाकाम कर दिया और उस पर पानी फेर दिया। इस मामले में पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि दो लुटेरे एक घर में लूट की घटना कों अंजाम देने के लिए पहुंचे थे लेकिन अचानक से उनके ऊपर मां बेटी ने हमला कर दिया। आरोपी मौके से तो फरार हो गए थे लेकिन हमारी पुलिस ने उन्हें पकड़ने का काम किया। पकड़े गए एक आरोपी के नाम सुशील कुमार है तो दूसरे का नाम प्रेमचंद है। वही दोनों आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की और उनसे तमंचे बरामद किए गए।

Avatar

अशरफ अंसारी ने पत्रकारिता जगत में चैनल वन न्यूज़ से शुरुआत की। न्यूज़ वर्ल्ड, नेटवर्क 10 न्यूज़, सूर्या समाचार, के साथ-काम किया। फिर कंटेंट राइटर की शुरुआत नवभारत टाइम्स से की। डिजिटल जर्नलिज्म को जानने और सीखने की कोशिश। इसी के साथ-साथ बाकी के न्यूज़ एजेंसी में भी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया।