Crime: शादी का झांसा देकर महिला डॉक्टर को बनाया हवस का शिकार, फिर किया ये…

Avatar

By Ashraf Ansari

Published on:

यूपी के गाजियाबाद में पुलिस ने एक महिला के रेप के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने का काम किया है। पकड़े गए आरोपों पर आरोप लगा है कि उसने महिला का रेप किया और उसके बाद उसकी बेटी के साथ घिनौनी हरकत की।

 2 साल पहले महिला डॉक्टर से मिला था आरोपी

गाजियाबाद में पुलिस ने शादी का झांसा देकर एक महिला से रेप करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने का काम किया है। यहां रहने वाली एक महिला ने आरोप लगाया है कि वह एक क्लीनिक चलाने का काम करती है। हमारे क्लीनिक पर 2 साल पहले एक युवक आया उससे हमारी दोस्ती हुई। फिर उसने कहा कि हम लोग शादी कर लेंगे। लेकिन लगातार वह हमारे साथ रेप घटना को अंजाम देता रहा लेकिन शादी नहीं की। इसी के साथ-साथ जब हमारी बेटी ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने हमारी बेटी के साथ घिनौनी हरकत की और जान से मारने की धमकी दी। इस मामले के बाद पिता ने थाने में शिकायती पत्र दिया तो पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी।

एसीपी ने आरोपी को लेकर दी जानकारी

शालीमार गार्डन के एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने बताया है कि हमारी पुलिस ने 42 साल के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसके खिलाफ 32 साल की एक महिला ने थाने में प्रार्थना पत्र दिया था जिसमें उसने आरोप लगाया था कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया और आरोप लगाया कि आरोपी ने कुछ अपमानजनक फोटो और वीडियो बनाएं जिसे वायरल करने की धमकी दे रहा है। इस मामले को हमारी पुलिस ने गंभीरता के साथ लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपों पर आईपीसी की धारा 376, 354 और POCSO अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

Avatar

अशरफ अंसारी ने पत्रकारिता जगत में चैनल वन न्यूज़ से शुरुआत की। न्यूज़ वर्ल्ड, नेटवर्क 10 न्यूज़, सूर्या समाचार, के साथ-काम किया। फिर कंटेंट राइटर की शुरुआत नवभारत टाइम्स से की। डिजिटल जर्नलिज्म को जानने और सीखने की कोशिश। इसी के साथ-साथ बाकी के न्यूज़ एजेंसी में भी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया।