Crime: पत्नी के शराब पीने से पति हुआ परेशान कर दी हत्या, 3 दिन तक लाश के साथ रहा पति

Avatar

By Ashraf Ansari

Published on:

उड़ीसा में एक पति अपनी पत्नी से इस कदर परेशान हो गया कि उसने उसकी हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी अपनी पत्नी के साथ सोता रहा लेकिन बाद में उसकी पोल खुल गई तो पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

गाली-गलौज के बाद पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट

उड़ीसा में एक हैरान परेशान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी की इसलिए हत्या कर दी कि वह शराब के नशे में उसे गाली दे रही थी। इससे नाराज होकर उसने पत्नी को मौत की घाट उतार दिया। बता दे कि मामला गंजम इलाके का है यहां पुलिस ने पूरे मामले के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि झोपड़पट्टी में रहने वाले 14 साल के व्यक्ति ने अपनी पत्नी की इसलिए हत्या कर दी कि वह शराब के नशे में अपने पति को गाली देने का काम कर रही थी। जिससे परेशान होकर आरोपी पति ने लकड़ी से तख्ते से बांधकर अपनी पत्नी की इस कदर पिटाई की कि उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद आरोपी अपनी पत्नी के साथ में तीन दिन तक रहा और बाद में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

बेटे ने कमरे के अंदर पड़ा देखा अपनी मां का शव

तीन अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद उसकी लाश को अपने घर के कमरे के अंदर छुपा कर रख दिया और उसके साथ में तीन दिन तक सोता रहा। जब गांव के लोगों ने देखा कि पति-पत्नी दोनों काम पर नहीं लौटे तो उन्हें कुछ शक हुआ। वहीं इसी दरमियान मृतक का बेटा भी अपने गांव लौटा तो उसे देखा कि उसकी मां घर में मृत अवस्था में पड़ी हुई थी। इस मामले के बारे में पुलिस को शिकायत की गई तो पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने महिला की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।इस मामले में पुलिस ने बताया कि मृतक के बेटे के द्वारा शिकायत की गई थी और उसी के आधार पर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Avatar

अशरफ अंसारी ने पत्रकारिता जगत में चैनल वन न्यूज़ से शुरुआत की। न्यूज़ वर्ल्ड, नेटवर्क 10 न्यूज़, सूर्या समाचार, के साथ-काम किया। फिर कंटेंट राइटर की शुरुआत नवभारत टाइम्स से की। डिजिटल जर्नलिज्म को जानने और सीखने की कोशिश। इसी के साथ-साथ बाकी के न्यूज़ एजेंसी में भी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया।