उत्तर प्रदेश से चोरी के अजीबोगरीब मामले सामने आते रहते हैं लेकिन अबकी बार एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे और सोचने पर मजबूर हो जाएंगे की ऐसे भी चोर चोरी कर सकते हैं।
लग्जरी गाड़ी में सवार होकर आते थे चोर
आपने चोरी के तरह-तरह के मामले सुने होंगे क्या आपने कभी सुना है की लग्जरी गाड़ी में घूमने वाले लोग कभी चोरी की घटनाओं को अंजाम दे सकते हैं और वह भी बकरियों को चोरी करके। ऐसा सुनने के बाद आप थोड़ा सोचने पर मजबूर हो रहे होंगे लेकिन यह घटना सच में यूपी में घटी है। वाक्या बस्ती जिले का है। यहां पुलिस ने ऐसी चोरों को गिरफ्तार किया है जो की 20 लाख रुपए की गाड़ी में बैठकर बड़े ही शान से बकरियों को चुराने का काम कर रहे थे। जब इस मामले की जानकारी पुलिस को हुई तो पुलिस ने बकरी चोर गिरोह को पकड़ लिया और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की।
कार चोरी की गई थी 2000 बकरियां
पुलिस टीम के द्वारा पकड़े गए चोरों के बारे में जब पूछताछ की गई तो पता चला कि 28 मार्च को रेवरादास इलाके में 8 बकरी चोरी होने के मामले सामने आए थे। यहां चोर नकब लगा कर पहुंचे थे और उन्होंने बकरी चोरी करने की घटना को अंजाम दिया था। इस मामले को पुलिस टीम ने गंभीरता के साथ लेना शुरू किया तो एक आरोपी को स्कॉर्पियो गाड़ी के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए आरोपी ने बताया कि उसके साथ ही मिलकर अभी तक 2000 से ज्यादा बकरी चोरी कर चुके हैं। पहले हम लोग इलाके की रेकी किया करते थे फिर बाद में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे। वहीं पुलिस ने पकड़े गए चोर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की और बाकी के चोरों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि जल्दी बाकी के चोर भी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।