Crime: नाबालिक साली से जीजा ने किया रेप, फिर की थी हत्या, अब मिली फांसी की सजा

Avatar

By Ashraf Ansari

Published on:

उत्तर प्रदेश के एक जिले में एक नाबालिक लड़की से रेप के मामले में आरोपी कों कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाने का काम किया। आरोपी ने 10 महीने पहले अपनी साली के साथ रेप किया था और उसकी हत्या कर दी थी।

10 महीने पहले रेप की घटना को जीजा ने दिया था अंजाम

उत्तर प्रदेश के औरैया में 10 महीने के बाद एक आरोपी को माननीय न्यायालय ने फांसी की सजा सुनाने का फैसला लिया। आरोपी पर आरोप लगा कि उसने अपनी नाबालिक साली के साथ रेप किया फिर उसकी हत्या कर दी। बताते चले कि मामला आज से 10 महीने पहले का है। जहां दिबियापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत तैयापुर में रोहित के घर पर उसकी 13 साल की साली घूमने के लिए आई थी। जिसके बाद रोहित ने अपनी साली के साथ रेप किया फिर उसकी हत्या कर दी। इस घटना की जानकारी जब पुलिस को हुई थी तो पुलिस ने युवती के शव कों पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था और इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था लेकिन लंबे समय के बाद आरोपी को कोर्ट ने फांसी की सजा सुना दी।

आरोपी की पत्नी ने दिया था बयान

दिबियापुर इलाके में जीजा के द्वारा साली के साथ रेप किए जाने के बाद उसकी हत्या करने के मामले में रोहित की पत्नी ने कोर्ट में बयान दिया और उसके बाद आरोपी के खिलाफ पास्को एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू कर दी गई। मामला माननीय न्यायालय कोर्ट पर पहुंचा जहां पर आरोपी की पत्नी ने अपना बयान दिया और उसके बाद आरोपी को फांसी की सजा सुनाने का फैसला लिया गया। इस फैसले के बाद लड़की के परिवार के लोग काफी खुश दिखाई दिए और उन्होंने माननीय न्यायालय का शुक्रिया किया।

Avatar

अशरफ अंसारी ने पत्रकारिता जगत में चैनल वन न्यूज़ से शुरुआत की। न्यूज़ वर्ल्ड, नेटवर्क 10 न्यूज़, सूर्या समाचार, के साथ-काम किया। फिर कंटेंट राइटर की शुरुआत नवभारत टाइम्स से की। डिजिटल जर्नलिज्म को जानने और सीखने की कोशिश। इसी के साथ-साथ बाकी के न्यूज़ एजेंसी में भी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया।