Crime: दीवार पर पोस्टर लगाने को लेकर BA की छात्र की हत्या

Avatar

By Ashraf Ansari

Published on:

उत्तर प्रदेश के एक जिले में दीवार पर पोस्टर लगाने को लेकर एक छात्र की चाकुओं से गोद कर बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची जहां पूरे मामले को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया।

दीवार पर पोस्टर लगाने को लेकर हुआ था विवाद

संभल जिले में एक दीवार पर पोस्टर लगाने पर विवाद इस कदर बढ़ गया कि एक छात्र की इस विवाद में मौत हो गई। इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई वहीं पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया। दरअसल पूरा मामला हयातनगर थाना इलाके के महोरा लखुपुरा गांव का है। यहां विरलेश और विकेश नाम के दो लड़के अपनी कोचिंग इंस्टिट्यूट का पोस्टर लगाने के लिए पहुंचे थे। तभी एक दीवार पर पोस्टर लगाया जा रहा था इसी दरमियान BA का छात्र राहुल बाहर निकाल कर आया और उसने दीवार पर पोस्टर लगाने से दोनों को मना किया। इसी बात को लेकर विवाद इस कदर बढ़ गया दोनों लड़कों ने राहुल की ऊपर चाकुओं से हमला कर दिया। राहुल पर हमला होता देख उसके चाचा और भाई बाहर निकाल कर आए तो दोनों लड़कों ने राहुल के चाचा और भाई पर भी हमला कर दिया जिसमें दोनों लोग घायल हो गए जबकि राहुल की मौत हो गई।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा

गांव में पोस्टर लगा जाने को लेकर दो लड़कों के द्वारा एक के लड़के की चाकू से गोद कर हत्या किए जाने के मामले में पीड़ित परिवार के लोगों ने थाने में पहुंचकर दबंगो के खिलाफ शिकायती पत्र दिया। इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक श्री चंद्र ने जानकारी देते हुए बताया है कि पोस्टर लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था। इस दौरान दो लड़कों के द्वारा एक लड़के के ऊपर हमला कर दिया गया जिससे उसकी मौत हो गई। वही दो लोग इस घटना में घायल हुए हैं। पूरे मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है जांच पड़ताल की जा रही है जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।

Avatar

अशरफ अंसारी ने पत्रकारिता जगत में चैनल वन न्यूज़ से शुरुआत की। न्यूज़ वर्ल्ड, नेटवर्क 10 न्यूज़, सूर्या समाचार, के साथ-काम किया। फिर कंटेंट राइटर की शुरुआत नवभारत टाइम्स से की। डिजिटल जर्नलिज्म को जानने और सीखने की कोशिश। इसी के साथ-साथ बाकी के न्यूज़ एजेंसी में भी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया।