Nexon EV के कारोबार पर ग्रहण लगा रही है ये धांसू इलेक्ट्रिक SUV, 320Km रेंज के साथ मिलते हैं मॉडर्न फीचर्स भी, देखें कीमत

Ankit Singh

By Ankit Singh

Published on:

Citroen कंपनी भारतीय मार्केट में एक लीडिंग इलेक्ट्रिक वाहन प्रोड्यूस करने वाली कंपनी है। अबतक इस कंपनी ने भारतीय मार्केट में अपनी कई दमदार इलेक्ट्रिक गाड़ियां लॉन्च की है, जिसमें से एक Citroen eC3 Electric SUV भी है।

इस इलेक्ट्रिक कार में आपको कम बजट में कई दमदार फीचर्स और लंबी रेंज देखने को मिल जाती है, जिसकी वजह से ये कई इलेक्ट्रिक गाड़ियों के कारोबार पर ग्रहण बनकर मंडरा रही है। तो आइए जानते हैं Citroen eC3 Electric SUV के फीचर्स और कीमत के बारे में –

Citroen eC3 Electric SUV के दमदार फीचर्स

बता दें कि Citroen eC3 Electric SUV को कई आधुनिक और मॉडर्न फीचर्स से लैस करके मार्केट में उतारा गया है। इस कार में आपको 10.2-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, MyCitroen Connect ऐप, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और रियर पार्किंग सेंसर जैसे कई एडवांस फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।

Citroen eC3 Electric SUV के सेफ्टी फीचर्स

आपको बता दें कि Citroen eC3 Electric SUV में सेफ्टी के तौर पर डुअल एयरबैग, ABS with EBD, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और स्पीड सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

Citroen eC3 Electric SUV का पावरफुल इंजन

बता दें कि Citroen eC3 Electric SUV में 29.2 kWh का पावरफुल बैटरी पैक इस्तेमाल किया गया है, जो 82 PS की पावर और 254 Nm का टॉर्क पैदा करता है। ये कार आपको 320 किलोमीटर तक का रेंज देने में सक्षम है, जो कि ARAI-प्रमाणित है। वहीं स्पीड की बात करें तो ये कार महज 10.8 सेकंड में 0-60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।

Citroen eC3 Electric SUV की कीमत

Citroen eC3 Electric SUV को कंपनी द्वारा ₹11.50 लाख रुपए (एक्स शोरुम) की शुरूआती कीमत पर मार्केट में पेश किया गया है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत ₹12.43 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक पहुंच जाती है।

Ankit Singh

Verify information accuracy with fact-checking: scrutinize claims, cross-reference sources, and confirm data to ensure reliability and combat misinformation.