BYD Seal EV: 5 मार्च को भारतीय मार्केट में होगी लॉन्च, सिंगल चार्ज पर देगी 700 KM की जबरदस्त रेंज! जानें पूरी डिटेल!

Avatar

By Abhishek

Published on:

दोस्‍तों, दुनिया की फेमस इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी BYD, आने वाली 5 मार्च को भारत में अपना तीसरा प्रोडक्ट BYD Seal EV लॉन्च करने जा रही है। आपको बता दें कि इस कार को 1 साल पहले 2023 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था। BYD Seal EV एक दमदार इलेक्ट्रिक कार है जो शानदार रेंज, दमदार फीचर्स और आकर्षक डिजाइन के साथ आती है।

BYD Seal EV की रेंज

यह अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार 82.5kWh की बैटरी के साथ आएगी जो सिंगल चार्ज पर 570 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करती है। कार की बैटरी 230bhp की अधिकतम पावर और 360Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकती है। कहा जा रहा है कि यह कार 5.9 सेकंड में 0 से 100kph की रफ्तार पकड़ सकती है।

BYD Seal EV में चार्जिंग और बैटरी

इस कार की बैटरी BYD की पेटेंट ब्लेड टेक्नोलॉजी से लैस है। इस वजह से यह कार 150kW चार्जर से 37 मिनट में 10 से 80% तक चार्ज हो जाती है। जबकि 11kW चार्जर का उपयोग करने पर इसे 100% चार्ज होने में 8.6 घंटे लग जाते हैं।

BYD Seal EV के फीचर्स

BYD सील EV में ग्राहकों को ऑल-ग्लास रूफ, फ्लश फिटिंग डोर का हैंडल, 4 बूमरैंग साइज की एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट, स्प्लिट हैंडलैंप डिजाइन और रियर में एक पूरी चौड़ाई वाली एलईडी लाइट बार मिल सकता है।

BYD Seal EV का इंटीरियर

इस कार के इंटीरियर में ग्राहकों को 15.6 इंच का इन्फोटेनमेंट डिस्प्ले, 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक हेड-अप डिस्प्ले मिल सकता है। इसके अलावा, ग्राहकों को कार के इंटीरियर में हॉट विंडस्क्रीन, ऑडियो सिस्टम के लिए वॉल्यूम कंट्रोल के साथ दो वायरलेस चार्जिंग पैड भी मिलने की उम्मीद है।

BYD Seal EV की कीमत और कॉम्‍पटीशन

कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कार की अनुमानित एक्स-शोरूम कीमत 50 लाख रुपये हो सकती है। भारत में इस कार का मुकाबला हुंडई Ioniq 5 से होने की उम्मीद है जिसकी कीमत 45.95 लाख रुपये है।

Avatar

अभिषेक एक कॉलेज छात्र है जिन्हे अख़बार पढ़ना और समाचार लिखना बेहद पसंद है। जिसके चलते ये पत्रकारिता की पढाई कर रहे हैं। इन्होंने अभी तक कई वेबसाइट पर काम किया है जिसके इनको लेखन कला और लेखन के विभिन्न क्षेत्रों के बारे में ज्ञान है। अगर आपको इनका लेखन पसंद आता है तो आप इन्हें इनके सोशल मीडिया अकाउंट पर फॉलो कर सकते हैं।