दुनियाभर के ऑटोमोबाइल मार्केट में अब इलेक्ट्रिक वाहनों ने अपना राज जमाना शुरू किया है। भारतीय मार्केट में भी यही हाल है। 4 व्हीलर्स हो या टू व्हीलर्स, भारत के लोग भी अब इलेक्ट्रिक गाड़ियो, बाइक्स और स्कूटरों पर भरोसा जताने लगे हैं। ऐसे में Brisk EV ने इस बदलते प्रथा के अनुसार भारतीय मार्केट में अबतक की सबसे ज्यादा ड्राइविंग रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश कर दिया है।
इस स्कूटर का नाम है – Origin Pro Electric Scooter, जो 300KM से भी ज्यादा की रेंज के साथ मार्केट में तहलका मचा रही है। इस स्कूटर में शानदार रेंज के अलावा बेहतरीन फीचर्स भी मिल जाते हैं। साथ ही इसका लुक भी लोगों को अपना दीवाना बना रहा है। ऐसे में आइए जानते हैं Origin Pro Electric Scooter के बारे में –
Origin Pro Electric Scooter के धांसू फीचर्स
आपको बता दें कि Origin Pro Electric Scooter कई बेहतरीन और दमदार फीचर्स से लैस है। इस स्कूटर में आपको डिजिटल स्पीडोमीटर ,ऑडोमीटर, वन टच सेल्फ स्टार्ट ,रिमोट स्टार्ट, रिमोट अनलॉक, फोग लाइट, एलईडी लाइट लैंप ,ब्लूटूथ कनेक्टिविटी ,जीपीएस सिस्टम ,इंटरनेट कनेक्टिविटी, मोबाइल कनेक्टिविटी ,ट्यूबलेस टायर, मेटल एलॉय व्हील, डिजिटल इंडिकेटर ,साइड मिरर ,साइड स्टैंड ,बैक लाइट जैसे शानदार फीचर्स मिल जाते हैं।
Origin Pro Electric Scooter का पावरफुल इंजन
बता दें कि Origin Pro Electric Scooter में 4.8kWh+2.1kWh की बैटरी देखने को मिल जाती है। इसमें 4.8kWh की बैटरी फिक्सड होती है, जबकि 2.1kWh रिमूवेबल होती है। वहीं इसके साथ ही इन बैटरियों की बदौलत इस स्कूटर को 5.5kW(peak power) and 2.1kW(Nominal) का पावर मिलता है।
Origin Pro Electric Scooter की रेंज और स्पीड
बता दें कि Origin Pro Electric Scooter आपको सिंगल चार्ज में लगभग 333 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है। वहीं ये स्कूटर 85 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है। बता दें कि इस स्कूटर को 0-40 kmph की रफ्तार तक पहुंचने में महज 3.3 सेकंड का समय लगता है।
Origin Pro Electric Scooter की कीमत
बता दें कि Brisk EV ने अपनी Origin Pro Electric Scooter को 1,20,000 रुपए (एक्स शोरुम) की कीमत पर भारतीय मार्केट में उतारा है।