UP: कार्यकर्ताओं के तोड़े गए कारों के शीशे, तो चंद्रशेखर ने कहीं दो टूक बात हम नहीं डरेंगे

Avatar

By Ashraf Ansari

Published on:

यूपी के बिजनौर में अराजक तत्वों के द्वारा एक पार्टी के कार्यकर्ताओं की कारों के शीशे को तोड़ दिया गया। इस मामले को लेकर चंद्रशेखर आजाद ने नाराजगी जाहिर की और कहा कि हम गीदड़ भभिकियों से नहीं डरते।

चंद्रशेखर आजाद के कार्यकर्ताओं के वाहनों के तोड़े गए शीशे

बिजनौर जिले में चंद्रशेखर आजाद पार्टी के कार्यकर्ताओं की गाड़ियों के शीशे तोड़े जाने के मामले में चंद्रशेखर आजाद नाराज होते हुए दिखाई दिए हैं। उन्होंने इस हमले को लेकर कहा कि हम इन लोगों से डरने वाले नहीं है। चंद्रशेखर आजाद ने अपनी नाराजगी गाड़ियों के शीशे तोड़े जाने पर दर्ज की है। उन्होंने कहा है कि मैं कभी डरने वाला नहीं हूं। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है कि दुश्मनों की जिद है पत्थर की तो हमने भी बताई हैं नगीना के लोगों के किले बनाने की। हमारे पार्टी से जुड़े लोगों के जज्बाज को जब कोई नहीं तोड़ पाया तो गाड़ियों के शीशे तोड़ने का काम किया गया।

चंद्रशेखर आजाद ने गृहमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री को किया टैग

आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने अपने कार्यकर्ताओं के वाहनों के शीशे तोड़े जाने के मामले सोशल मीडिया ट्विटर पर एक वीडियो को शेयर किया है जिसमें उनके कार्यकर्ताओं के वाहनों के शीशे टूटे हुए दिखाए गए हैं। चंद्रशेखर ने देश के गृहमंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बिजनौर पुलिस के डीजी और बिजनौर पुलिस को टैग करते हुए घटना के बारे में जानकारी दी। वही चंद्रशेखर के इस पोस्ट पर बिजनौर पुलिस ने जवाब दिया और लिखा कि पूरे मामले की जांच सीओ धामपुर को सौंप दी गई है जल्द ही घटना का खुलासा होगा।

Avatar

अशरफ अंसारी ने पत्रकारिता जगत में चैनल वन न्यूज़ से शुरुआत की। न्यूज़ वर्ल्ड, नेटवर्क 10 न्यूज़, सूर्या समाचार, के साथ-काम किया। फिर कंटेंट राइटर की शुरुआत नवभारत टाइम्स से की। डिजिटल जर्नलिज्म को जानने और सीखने की कोशिश। इसी के साथ-साथ बाकी के न्यूज़ एजेंसी में भी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया।