Bihar: तेजस्वी यादव को गले लगाने को तैयार मनीष कश्यप, बोले लड़ूंगा लोकसभा चुनाव

Avatar

By Ashraf Ansari

Published on:

यूट्यूबर मनीष कश्यप ने चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया है कि वह अबकी बार लोकसभा चुनाव लड़ेंगे और बिहार में परिवर्तन लाएंगे। बिहार की जनता परिवर्तन चाहती है इसके लिए मैं चुनाव लड़ने के लिए तैयार हूं।

मनीष कश्यप बोले- बिहार की जनता हमारे साथ

लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है। वहीं दूसरी तरफ यूट्यूबर मनीष कश्यप ने भी चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। मनीष कश्यप ने कहा है कि बिहार के लोगों को बाहर के लोगों ने ठगने का काम किया है। यहां बाहर के लोग आते हैं और लोगों को ठग कर चले जाते हैं। अब बिहार में परिवर्तन की कहानी काले अक्षरों में लिखी जाएगी। जिससे बिहार में एक बार फिर खुशहाली लौट आएगी। मैं बिहार में रहने वाले लोगों का बेटा हूं और मैंने यह ठान ली है कि मैं अबकी बार लोकसभा चुनाव लड़ूंगा और बिहार में परिवर्तन करूंगा।

गठबंधन से चुनाव लड़ने को तैयार हूं

मनीष कश्यप ने तेजस्वी यादव को लेकर कहा कि मेरी किसी से नाराजगी नहीं है मैं आज भी तेजस्वी को गले लगाने को तैयार हूं। वह उन्होंने कहा कि मुझे कोई गठबंधन से चुनाव लड़वाना चाहेगा तो मैं चुनाव जरूर लडूंगा। मुझे अपनी पहचान बताने की जरूरत नहीं है क्योंकि लोग मेरे बारे में अच्छे से जानते हैं। आगे उन्होंने कहा कि पत्रकारों को भी चुनाव लड़ना चाहिए क्योंकि क्योंकि बिहार के बारे में पत्रकारों से ज्यादा कोई नहीं जानता है। बिहार में सरकारी विभागों में किस तरीके से ठगी की जाती है लोगों को परेशान किया जाता है यह सब पत्रकार जानते हैं इसलिए पत्रकारों को भी खुलकर चुनाव लड़ना चाहिए।

Avatar

अशरफ अंसारी ने पत्रकारिता जगत में चैनल वन न्यूज़ से शुरुआत की। न्यूज़ वर्ल्ड, नेटवर्क 10 न्यूज़, सूर्या समाचार, के साथ-काम किया। फिर कंटेंट राइटर की शुरुआत नवभारत टाइम्स से की। डिजिटल जर्नलिज्म को जानने और सीखने की कोशिश। इसी के साथ-साथ बाकी के न्यूज़ एजेंसी में भी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया।