भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में इन दिनों इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज कुछ इस तरह से बढ़ता जा रहा है कि लोग भी अब ज्यादातर इलेक्ट्रिक वाहनों को ही खरीदने में लगे हुए हैं। इस दौर ने सभी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियों को काफी अच्छा मौका दिया है। ऐसी ही एक कंपनी है Ozotec जिसने हाल ही में भारत में अपनी बेहतरीन इलेक्ट्रिक मोपेड को लॉन्च किया है।
इस स्कूटर का नाम है Bheem Electric Scooter, जिसमें आपको काफी बेहतरीन फीचर्स मिल जाते हैं। सबसे खास बात यह है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 500 किलोमीटर से भी ज्यादा की रेंज मिल जाती है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में सारी डिटेल्स –
फीचर्स दिए गए हैं बेहद क्लासी
बता दें कि Bheem Electric Scooter में आपको कई आधुनिक और एडवांस फीचर्स मिल जाते हैं, जिसमें दोनों टायरों में ड्रम ब्रेक, एलॉय व्हील, 350 किलोग्राम लोडिंग कैपेसिटी, रिवर्स एसिस्ट, 22 डिग्री ग्रेडिबिलिटी, टेलीस्कोपिक फोर्क, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स शामिल हैं।
मिलती है 500km से भी ज्यादा रेंज
Bheem Electric Scooter में 10 किलोवॉट की क्षमता वाले लिथियम आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है, जो 3 किलोवाट की पावरफ़ुल बीएलडीसी इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आता है। ये इलेक्ट्रिक मोपेड सिंगल चार्ज में 515 किलोमीटर तक की रेंज कवर करने में सक्षम है। साथ ही इसकी टॉप स्पीड 65 किलोमीटर प्रति घंटे की है।
आसान कीमत पर है उपलब्ध
कीमत की बात करें अगर तो भारत में Bheem Electric Scooter की कीमत महज 66,000 रुपए (एक्सशोरुम) से शुरू होती है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत लगभग 1,99,990 रुपए (एक्सशोरुम) तक पहुंच जाती है।