भारतीय मार्केट में Bullet बाइक के लिए लोगों की दीवानगी किसी से छिपी नहीं है। सभी कंपनियां इस सेगमेंट में अपनी खुद की बाइक्स भी मार्केट में पेश करने में लगी हुई हैं। ऐसे में यदि आप भी Bullet के दीवाने हैं, तो आज हम आपको Bullet जैसी लुक वाली ही एक धांसू बाइक के बारे में बताने वाले हैं, जिसमें आपको सॉलिड मजबूती के साथ पावरफुल इंजन का सपोर्ट भी मिलने वाला है।
इस बाइक का नाम है – Benelli Imperiale 400, जो किसी एंगल से Bullet 350 से कम नहीं है। इस बाइक में आपको एक से बढ़कर एक दमदार फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। साथ ही ये बाइक काफी शानदार माइलेज भी देती है। तो आइए जान लेते हैं Benelli Imperiale 400 के फीचर्स और कीमत के बारे में –
Benelli Imperiale 400 के बेहतरीन फीचर्स
बता दें कि Benelli Imperiale 400 में आपको कई दमदार और आधुनिक फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। इस बाइक में आपको डिजिटल स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर ,एलइडी डिस्पले, टच स्क्रीन डिस्प्ले, डिजिटल कंसोल ,डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम और डिजिटल इंडिकेटर जैसे सुविधाएं दी गई हैं।
Benelli Imperiale 400 में है पावरफुल इंजन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Benelli Imperiale 400 में 372 सीसी का बेजोड़ एयर कूल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 20 Bhp की पावर पर 29 Nm का पिक टॉर्क प्रदान करने की क्षमता रखता है। वहीं इसमें आपको 13 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक भी दिया जाता है।
Benelli Imperiale 400 देती है शानदार माइलेज
बता दें कि Benelli Imperiale 400 में लगभग 35 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज देखने को मिल जाता है। वहीं इस बाइक की टॉप स्पीड 220 किलोमीटर प्रति घंटे की है।
Benelli Imperiale 400 की कीमत
कीमत की बात करें तो Benelli Imperiale 400 को कंपनी द्वारा 2.34 लाख रुपए की शुरुआती एक्स शोरुम कीमत पर मार्केट में पेश किया गया है। ऐसे में Bullet 350 के दीवानों के लिए ये बाइक काफी बेहतर विकल्प साबित हो सकती है।