एक झटके में KTM वालों के पसीने छुड़ा देगी ये धांसू बाइक– भारतीय मार्केट में नॉर्मल टू व्हीलर्स के साथ-साथ स्पोर्टी लुक और क्लासी डिजाइन वाली बाइक्स को भी खूब पसंद किया जाता है। इस दौर में आज के युवा भी स्पोर्ट्स बाइक्स की तरफ ज्यादा आकर्षित रहते हैं। ऐसे में बहुतं जल्द ही एक ऐसी ही बाइक ने भारतीय मार्केट में एंट्री करने वाली है है, जो KTM वालों को पसीने छुड़ा देगी।
दरअसल, इस बाइक का नाम है – Benelli Imperiale 400, जिसका लुक मात्र ही ग्राहकों को दीवाना बनाने के लिए काफी है। वहीं इसके साथ ही इस बाइक में आपको एक से बढ़कर एक दमदार और धांसू फीचर्स भी मिल जाते हैं। तो आइए जानते हैं Benelli Tornado 400 Bike के फीचर्स और कीमत के बारे में –
Benelli Imperiale 400 के धांसू फीचर्स
बता दें कि Benelli Imperiale 400 में आपको कई दमदार और आधुनिक फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। इस बाइक में आपको डिजिटल स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर ,एलइडी डिस्पले, टच स्क्रीन डिस्प्ले ,फोग लाइट, एलईडी लाइट लैंप, हाइलोजन लैंप, ट्यूबलेस टायर ,मेटल एलॉय व्हील ,लेदर सीट ,डिजिटल कंसोल ,डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम, डिजिटल इंडिकेटर जैसे सुविधाएं दी गई हैं।
Benelli Imperiale 400 का पावरफुल इंजन
बता दें कि Benelli Imperiale 400 में 372 सीसी का बेजोड़ एयर कूल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 20 Bhp की पावर पर 29 Nm का पिक टॉर्क प्रदान करने की क्षमता रखता है।
Benelli Imperiale 400 का माइलेज और स्पीड
बता दें कि Benelli Imperiale 400 में लगभग 35 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज देखने को मिल जाता है। वहीं इस बाइक की टॉप स्पीड 220 किलोमीटर प्रति घंटे की है।
Benelli Imperiale 400 की कीमत
बता दें कि Benelli Imperiale 400 को कंपनी द्वारा 2.34 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर मार्केट में पेश किया गया है। ऐसे में ये बाइक हर एंगल से ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है।
Read Also- नई जेनरेशन की इस कार में मिल रही ADAS टेक्नोलॉजी, इसके आगे Maruti भी है फ़ैल ! जानें कब होगी लॉन्च