Bajaj कंपनी कई सालों से भारतीय मार्केट में बिल्कुल पहले की तरह ही बनी हुई है। ऐसे में हमेशा से ही इस कंपनी की बाइक्स ग्राहकों के लिए फेवरेट बनी रही हैं। पुरानी से लेकर आधुनिक और दमदार फीचर्स वाली बाइक्स तक को कंपनी ने हमेशा ग्राहकों के डिमांड के अनुसार ही बनाया है।
वहीं अब Bajaj कंपनी इलेक्ट्रिक बाइक्स और स्कूटरों की दुनिया में भी एंट्री ले चुकी है। बहुत जल्द कंपनी भारतीय मार्केट में अपनी दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर Bajaj Vector के पेश करने की प्लानिंग में है। इस दमदार स्कूटर का लुक किसी भी मामले में Harley Davidson जैसी लग्जरी बाइक को टक्कर देने लायक होगा। इतना ही नहीं बल्कि इसके लुक के साथ इसमें कई आधुनिक फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे। तो आइए जानते हैं Bajaj Vector Electric Scooter के संभावित फीचर्स के बारे में –
Bajaj Vector Electric Scooter में मिलेंगे ब्रांडेड फीचर्स
बता दें कि बजाज कंपनी का कहना है कि Bajaj Vector सेगमेंट के उन ग्राहकों को टारगेट करने के लिए है, जो आधुनिक और स्पोर्टी इलेक्ट्रिक स्कूटर चाहते हैं। ऐसे में इस बाइक में एक से बढ़कर दमदार फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं।
इस बाइक में आपको एंटी थेफ़्ट अलार्म, LED लाइटिंग, और फ़ुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसी सुविधाएं मिलने की उम्मीद है।
Bajaj Vector Electric Scooter में होगा पावरफुल बैटरी
बता दें कि Bajaj Vector Electric Scooter में पावरफ़ुल 4000 वाट का BLDC मोटर और 3.5kwh लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया जाएगा, जो 16 न्यूटनमीटर का टॉर्क पैदा करने में सक्षम होगा।
Bajaj Vector Electric Scooter की शानदार रेंज और टॉप स्पीड
बता दें कि Bajaj Vector Electric Scooter में आपको 137km तक का शानदार रेंज देखने को मिल सकता है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 70 किमी प्रति घंटे होगी।
Bajaj Vector Electric Scooter की कीमत
Bajaj Vector Electric Scooter साल 2024 में ही भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। वहीं इसके कीमत की बात करें तो इसे लगभग 96,000 रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरूआती कीमत पर मार्केट में पेश किया जा सकता है।