Bajaj की सभी बाइक्स को भारतीय मार्केट में काफी पसंद किया जाता है। ग्राहकों को भी Bajaj की बाइक्स के लुक से लेकर फीचर्स तक सभी चीजें काफी ज्यादा पसंद आती हैं। कंपनी ने अबतक मार्केट में कई बेहतरीन बाइक्स उतारी है, जिसमें से एक Bajaj Pulsar भी है। इस बाइक के अबतक कई वेरिएंट मार्केट में उतारे जा चुके हैं, जो लोगों को काफी पसंद भी आते हैं।
इस बीच अब कंपनी ने इस बाइक का एक और नया और बेहद पावरफुल वेरिएंट मार्केट में उतार दिया है, जिसका नाम है Bajaj Pulsar NS400Z। Pulsar का ये वेरिएंट पहले से कहीं ज्यादा पावरफुल है। साथ ही इसका लुक भी पहले से कही ज्यादा बेहद और दमदार है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में सारी डिटेल्स –
फीचर्स दिए गए हैं बेहद शानदार
आपको बता दें कि Bajaj Pulsar NS400Z में सुविधा के तौर पर आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और ऑल-एलईडी लाइटिंग, स्पोर्ट, रेन, रोड और ऑफ-रोड जैसे चार राइडिंग मोड्स और इसके अलावा इसमें 3 लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल और डुअल-चैनल ABS सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
पावरफुल इंजन से भी है लैस
Bajaj Pulsar NS400Z में 373.27 सीसी का धाकड़ इंजन दिया गया है, जो 8800 rpm पर 40 PS की पावर और 6500 rpm पर 35 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। वहीं इस बाइक में आपको डबल डिस्क ब्रेक भी देखने को मिल जाता है। माइलेज की बात करें अगर तो इसमें आपको लगभग 47 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज मिल जाता है।
कितनी है कीमत?
कीमत की बात करें अगर तो भारतीय मार्केट में Bajaj Pulsar NS400Z फिलहाल 1.85 लाख रुपए (एक्सशोरुम) की कीमत पर उपलब्ध है। ये बाइक सिंगल वेरिएंट के साथ 4 अलग कलर ऑप्शन में आती है।