भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में इन दिनों इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गई है। आमतौर पर इसमें टू व्हीलर्स स्कूटर्स का मार्केट ज्यादा लोकप्रिय है, लेकिन अब टू व्हीलर बाइक्स की तरफ भी लोग ध्यान केंद्रित करने लगे हैं। इसी डिमांड को ध्यान में रखते हुए सभी कंपनियां इलेक्ट्रिक बाइक्स को मार्केट में पेश करने में लगी हैं।
इस बीच हाल ही में एक स्टार्टअप कंपनी ने गरीब लोगों के बजट में एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च किया है, जिसका नाम है Atumobile Atum Version 1.0 Electric Bike। इस बाइक में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ शानदार रेंज भी मिल जाती है। साथ ही इसकी कीमत भी काफी कम रखी गई है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में सारी डिटेल्स –
एडवांस फीचर्स से लैस
फीचर्स की बात की जाए अगर तो Atumobile Atum Version 1.0 Electric Bike में एक से बढ़कर एक आधुनिक और एडवांस फीचर्स दिए गए हैं, जिसमें 14-लीटर बूट स्पेश, मोटे 4-इंच टायर, 160 मिमी मैकेनिकल डिस्क ब्रेक, दोनों सिरों पर टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क, स्पोक व्हील और एक ऑल-एलईडी लाइटिंग सिस्टम जैसी सुविधाएं मिल जाती हैं।
8 रुपए में चलेगी 100km
परफॉर्मेंस की बात करें अगर तो Atumobile Atum Version 1.0 Electric Bike में 48V, 27Ah लिथियम-आयन बैटरी पैक और 48V, 250W हब मोटर इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है। ये बाइक सिंगल चार्ज में लगभग 100 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करती है और इसे फुल चार्ज करने में 3 से 4 घंटे का समय लगता है।
कीमत है बेहद आसान
कीमत की बात करें अगर तो Atumobile Atum Version 1.0 Electric Bike को भारतीय मार्केट में महज 61,500 रुपए की शुरूआती एक्सशोरुम कीमत पर पेश किया गया है। ऐसे में ये बाइक हर वर्ग के लोगों के लिए काफी शानदार विक्लप बनने के योग्य है।